BJP की महाराष्ट्र प्रभारी सरोज पांडेय बोलीं- 200 प्लस से बनाएंगे सरकार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीत के दावे कर रही है. बीजेपी महाराष्ट्र की प्रभारी सरोज पांडेय ने कहा कि अब से थोड़ी देर में चुनाव के नतीजे सबके सामने आ जाएंगे. मैं दावे के साथ इतना कह सकती हूं कि शिवसेना और बीजेपी अपने 200 प्लस के नारे को साकार करने जा रही हैं.

Advertisement
सरोज पांडेय (फोटो-@SarojPandeyBJP) सरोज पांडेय (फोटो-@SarojPandeyBJP)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

  • बीजेपी इस बार पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेगी
  • देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री-सरोज पांडेय

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीत के दावे कर रही है. बीजेपी महाराष्ट्र की प्रभारी सरोज पांडेय ने कहा कि अब से थोड़ी देर में चुनाव के नतीजे सबके सामने आ जाएंगे. मैं दावे के साथ इतना कह सकती हूं कि शिवसेना और बीजेपी अपने 200 प्लस के नारे को साकार करने जा रही हैं.

Advertisement

सरोज पांडेय ने कहा कि बीजेपी इस बार पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेगी. बीजेपी अकेले बहुमत के क़रीब पहुंचेगी ऐसा मेरा विश्वास है. उन्होंने कहा, 'मैं इतना जानती हूं कि देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि यदि एनडीए को बहुमत हासिल होता है तो शिवसेना का उपमुख्यमंत्री होगा या नहीं.

Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

सरोज पांडेय ने कहा कि शिवसेना का उपमुख्यमंत्री होगा या नहीं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. इस संबंध में शिवसेना और पार्टी नेतृत्व के बीच क्या बातचीत हुई है इसकी जानकारी नहीं है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच विवाद पर उन्होंने कहा कि इस बारे में एनसीपी और कांग्रेस के नेता ही बताएंगे. लेकिन चुनाव में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं था.

Advertisement

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल पल का हाल

बीजेपी नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाना, पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक और राममंदिर जैसे राष्ट्रीय मुद्दे इस चुनाव में छाए रहे. मुझे लगता है कि इन मुद्दों का फायदा हमें ज़रूर मिलेगा.

सरोज पांडेय ने कहा कि वैसे तो देश की जनता हर समय पीएम मोदी पर फूल बरसाने के लिए तैयार रहती है. चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी पर फूल बरसाए जाएंगे और पीएम मोदी एक बार फिर से Victory का साइन दिखाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement