अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे, अब यह तय हो चुका है. अखिलेश ने नामांकन भी कर दिया है. उन्होंने सैफई में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा था कि चुनाव नहीं लड़ना चाहता था, तेज प्रताप को लड़ाना चाहता था लेकिन कन्नौज में पार्टी कार्यकर्ताओं का बहुत दबाव था और उन्हें मना नहीं कर पाया.