लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले पोस्टल बैलेट गिनती पर सियासी तनाव है. विपक्ष के नेता नतीजों से पहले ही चुनाव आयोग के पास गए. मांग ये रखी कि पोस्टल बैलेट की गिनती EVM से पहले हो और ईवीएम में लास्ट राउंड की गिनती से पहले पोस्टल बैलेट का नतीजा घोषित हो. लेकिन पोस्टल बैलेट पर ये तनाव क्यों.