मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट चर्चा में है. विदिशा से भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं. विदिशा को BJP की सुरक्षित सीट माना जाता है, ऐसे में क्या इस बार इस "सीट सुपरहिट" पर बीजेपी क्या फिर कमल खिला पाएगी. देखें.