2024 की चुनावी लड़ाई अब दिल्ली पर शिफ्ट हो गई है. तीन दिन बाद दिल्ली में चुनाव होने हैं. सभी दिग्गज दिल्ली की तरफ रुख कर रहे हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के 'रिंकिया के पापा' गाने को लेकर चुनावी जंग गरमाई है. दिल्ली की चुनावी जंग में उन्हीं के खिलाफ इस गाने का इस्तेमाल किया जा रहा है. मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. आपके केजरीवाल ने 'रिंकिया के पापा' को हराने की अपील की है.