लोकसभा चुनाव के तीसरा चरण में आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 संसदीय क्षेत्रों में मतदान पूरा हो चुका है. शाम तक पहले तीन चरण में 280 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों यानी लोकसभा की कुल सीटों में से आधी से अधिक पर मतदान संपन्न हो चुका है. बाकी बचे चार चरणों में 263 संसदीय क्षेत्रों के लिए वोट डाले जाएंगे. गुजरात (25 सीट, क्योंकि सूरत सीट बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है) और गोवा (2 सीट) समेत केंद्र शासित प्रदेशों दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव (1-1 सीट) में आज एक ही चरण में मतदान पूरा हुआ.
तीसरे चरण में मतदान वाली अन्य सीटों में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटें शामिल हैं. इस चरण में ध्यान देने योग्य प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में गुजरात की गांधीनगर सीट और महाराष्ट्र की बारामती सीटें शामिल हैं. गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह के सामने कांग्रेस की सोनल रमनभाई पटेल चुनाव लड़ रही हैं; और बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले अपने चचेरे भाई अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से मुकाबला कर रही हैं.
तीसरे चरण में अन्य हॉट सीटें मध्य प्रदेश की विदिशा और गुना हैं. विदिशा से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया है. उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार भानु प्रताप शर्मा हैं. वहीं गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के प्रत्याशी हैं. कांग्रेस ने यहां से राव यादवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. इसके अलावा, कर्नाटक में धारवाड़ (भाजपा के प्रल्हाद जोशी बनाम कांग्रेस के विनोद आसुती), हावेरी (भाजपा के बसवराज बोम्मई बनाम कांग्रेस के आनंद स्वामी गद्दादेवरमथ) और असम में धुबरी (एनडीए के बदरुद्दीन अजमल बनाम भारत के रकीबुल हसन) भी ध्यान देने योग्य कुछ सीटें हैं.
तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक शाम 7 बजे तक लगभग 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. असम में 75.01%, बिहार में 56.50%, छत्तीसगढ़ में 66.94%, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में 65.23%, गोवा में 74%, गुजरात में 56.12%, कर्नाटक में 66.71%, मध्य प्रदेश में 62.71%, महाराष्ट्र में 53.95%, उत्तर प्रदेश में 57.03% और पश्चिम बंगाल में 73.93% वोटिंग हुई है.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शाम पांच बजे तक कुल 53.40 फीसदी मतदान हुआ. लातूर में 55.38%, सांगली में 52.56%, बारामती में 45.38%, हटकलंगले में 62.18%, कोल्हापुर में 63.71%, माधा में 50%, उस्मानाबाद में 52.78%, रायगढ़ में 50.31%, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 53.75%, सतारा में 54.11%, सोलापुर में 49.7% मतदान हुआ.
शाम 5 बजे तक औसतन 60% मतदान दर्ज किया गया है. असम में 74.86%, बिहार में 56.01%, छत्तीसगढ़ में 66.87%, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में 65.23%, गोवा में 72.52%, गुजरात में 55.22%, कर्नाटक में 66.05%, मध्य प्रदेश में 62.28%, महाराष्ट्र में 53.40%, उत्तर प्रदेश में 55.13% और पश्चिम बंगाल में 73.93% वोटिंग हुई है.
सोनिया गांधी ने कहा, 'मेरे प्यारे भाइयों और बहनों. आज देश के हर कोने में युवा- बेरोजगारी, महिलाएं- अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक- भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं. ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP की नीयत की वजह से है. उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है. उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है. हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर मजबूत और एकजुट भारत बनाएं.'
छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. बिलासपुर लोकसभा में 50.76%, दुर्ग में 58.06%, जांजगीर में 55.38%, कोरबा में 62.14%, रायगढ़ में 67.87%, रायपुर में 51.66%, सरगुजा में 65.31% वोटिंग हुई है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक औसतन 50.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. असम में 63.08%, बिहार में 46.69%, छत्तीसगढ़ में 58.19%, दादरा और नगर हवेली और दमन दीव में 52.43 %, गोवा में 61.39 %, गुजरात में 47.03%, कर्नाटक में 54.20%, मध्य प्रदेश में 54.09%, महाराष्ट्र में 42.63%, उत्तर प्रदेश में 46.78% और पश्चिम बंगाल में 63.11% वोटिंग हुई है.
3 बजे तक यूपी में 38.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. आगरा में 36.89 प्रतिशत, संभल में 42.97 प्रतिशत, मैनपुरी में 38.32 प्रतिशत दर्ज किया गया. जलेसर में 42.89 फीसदी और आगरा कैंट में 33.47 फीसदी वोटिंग हुई.
राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस कभी संविधान को खत्म नहीं होने देगी. राहुल ने कहा,'संविधान की रक्षा के लिए हम जान देने को तैयार हैं. पीएम मोदी चाहते हैं कि संविधान खत्म हो जाए और उनका राज बिना संविधान के चले. हम ये होने नहीं देंगे. हम संविधान को कभी खत्म नहीं होने देंगे.'
1. पश्चिम बंगाल-49.27
2. गोवा-49.04
3. छत्तीसगढ़-46.14
4. असम-45.88
5. मध्य प्रदेश-44.67
6. कर्नाटक-41.59
7. दादर और नगर हवेली, दमन और दीव- 39.94
8. उत्तर प्रदेश-38.12
9. गुजरात-37.83
10. बिहार- 36.69
11. महाराष्ट्र: 31.55
ये भी पढ़ें: कौन सा नेता चुनाव लड़ रहा है? जानिए पता करने का तरीका
एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान जारी है तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के मालदा में मतदान केंद्र पर देसी बम फेंका गया है. वारदात को उत्तर मालदा लोकसभा क्षेत्र के रतुआ में अंजाम दिया गया है. यहां बदमाशों ने एक मतदान केंद्र पास देसी बम फेंका. हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी और ना ही कोई हताहत हुआ है.
ये भी पढ़ें: चुनाव के दौरान गड़बड़ी की शिकायत कहां और कैसे करें?
सपा चीफ अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,'लोगों को डरना नहीं चाहिए. प्रशासन से न डरें. प्रशासन को बिना भेदभाव के काम करना चाहिए. कई जगह दिक्कतें आ रही हैं. प्रणाली का सही तरह से उपयोग नहीं हो रहा है. बीजेपी सिर्फ गुंड़ों को अपनी पार्टी में भरकर अहंकारी हो गई है.'
ये भी पढ़ें: बिना Voter ID Card के भी ऐसे डाल सकते हैं वोट
दिग्गज बिजनेसमैन और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अहमदाबाद के मतदान केंद्र पर वोट डाला.
ये भी पढ़ें: MP और MLA में क्या अंतर होता है? जानिए
1. पश्चिम बंगाल-32.82
2. गोवा-30.94
3. मध्य प्रदेश-30.21
4. छत्तीसगढ़-29.90
5. असम-27.34
6. उत्तर प्रदेश-26.12
7. दादर और नगर हवेली, दमन और दीव-24.69
8. कर्नाटक-24.48
9. बिहार-24.41
10. गुजरात-24.35
11. महाराष्ट्र-18.18
ये भी पढ़ें: आपका नाम वोटिंग लिस्ट में है या नहीं? जानिए पता करने का तरीका
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में मतदान किया. कांग्रेस ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को कलबुर्गी सीट से और भाजपा ने उमेश जी जाधव को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा-राज्यसभा का क्या रोल है? फर्क पहचानिए
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर पीएम मोदी को अपने उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं है तो उन्हें सभी सीटों से चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा, 'नतीजों से आप सभी हैरान रह जायेंगे. नरेंद्र मोदी के खिलाफ भारी सत्ता विरोधी लहर है. सच तो यह है कि मतदान प्रतिशत कम है और प्रधानमंत्री मुद्दों को छोड़कर हर बात पर बात कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: क्या होता है स्ट्रॉन्ग रूम, यहां कैसी सुरक्षा व्यवस्था होती है?
आज महाराष्ट्र में बहुत ही महत्वपूर्ण लड़ाई चल रही है और लगभग सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी हार रही है जिसमें बारामती,कोकण, रायगढ़, महाद और सोलापुर शामिल है. यह सभी सीटों पर वहां के जो सांसद है जो 2019 में चुनकर आए हैं वह इस बार लोकसभा में नहीं आएंगे. महा विकास अघाड़ी के लोग जीत कर आ रहे हैं- संजय राउत (इनपुट- विकांत चौहान)
ये भी पढें: लोकसभा चुनाव लड़ रहा उम्मीदवार कितना अमीर? ऐसे पता करें
कर्नाटक: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी के गुंडुगुर्थी गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने कलबुर्गी सीट से राधाकृष्ण को और बीजेपी ने उमेश जी जाधव को मैदान में उतारा है.
तीसरे चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा,'आज तीसरे चरण का मतदान है! आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में निकलें और वोट करें. याद रहे, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं, देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव है.'
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के चीफ शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ बारामती के मतदान केंद्र वोट डाला. बता दें कि इस सीट पर INDIA गठबंधन के टिकट से सुप्रिया सुले मैदान में हैं. वहीं, एनडीए समर्थित एनसीपी ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को टिकट दिया है.
1. पश्चिम बंगाल-14.60
2. मध्य प्रदेश-14.07
3. छत्तीसगढ़-13.24
4. गोवा-11.83
5. उत्तर प्रदेश-11.13
6. दादर और नगर हवेली, दमन और दीव-10.13
7. असम-10.12%
8. बिहार-10.03
9. गुजरात-9.83
10. कर्नाटक-9.45
11. महाराष्ट्र-6.64
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह और बेटे BCCI सेक्रेट्री जय शाह के साथ अहमदाबाद के मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोटिंग के बाद अमित शाह मंदिर पहुंचे और भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की.
हमारे देश में 'दान' का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए. गुजरात में एक मतदाता के रूप में यह एकमात्र स्थान है, जहां मैं नियमित रूप से मतदान करता हूं और अमित भाई भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.'
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मतदान के बीच कांग्रेस नेता के घर पर क्रूड बम फेंका गया है. इस बीच मुर्शिदाबाद जिले की ही जांगीपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं.
देश के 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक स्थानीय कांग्रेस नेता के घर पर देशी बम फेंके गए हैं.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मतदान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मतदान के बाद लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. उन्होंने अपने स्वास्थ्य का ध्यान देने और पानी ज्यादा पीने की सलाह दी. उन्होंने कहा,'तीसरे चरण के लिए चुनाव चल रहा है. मैं लोगों से अपील करूंगा कि वो ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. मतदान एक सामान्य दान नहीं है.
समाजवादी पार्टी के नेता अक्षय यादव ने सैफई में अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. अक्षय यादव इस समय फिरोजाबाद से प्रत्याशी हैं. प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे हैं. उन्होंने कहा है कि जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने वाली है. निष्पक्ष मतदान होगा. साथ ही इमानदारी से मतदान कराया जाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में सुबह-सुबह मतदान किया. पीएम गाड़ी से मतदान केंद्र पहुंचे. यहां गृहमंत्री अमित शाह उनका इंतजार कर रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह ने कुछ मीटर तक सड़क पर पैदल यात्रा की और मतदान केंद्र पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने मतदान किया.
असम के गुवाहाटी में रात भर हुई भारी बारिश के बावजूद गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. सुबह 7 बजे से 93 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. उमेश जाधव ने कलबुर्गी में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाया. कांग्रेस ने यहां से पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है.
भारी पुलिस तैनाती के बीच महाराष्ट्र की बारामती सीट पर मतदान शुरू हो गया है. इस सीट पर एनसीपी शरदचंद्र पवार के चीफ शरद पवार भी वोट डालेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह गुजरात के अहमदाबाद में वोट डालने पहुंच चुके हैं. बता दें कि गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. जबकि 26वीं सूरत लोकसभा सीट पहले ही भारतीय जनता पार्टी निर्विरोध जीत चुकी है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत वोटिंग 7 बजे शुरू हो चुकी है. सुबह ही 11 राज्यों के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में वोट डालने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके रिकॉर्ड नंबर में वोट करने की अपील की है.
1. अमित शाह, गृह मंत्री (गांधीनगर सीट)
2. ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री (गुना सीट)
3. मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य मंत्री (पोरबंदर सीट)
4. नारायण राणे, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (रत्नागिरी सिंधु दुर्ग सीट)
5. एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री, (आगरा सीट)
6. श्रीपद यसो नाइक, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री, (उत्तर गोवा)
7. परषोत्तम रूपाला,केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, (राजकोट सीट)
8. देवुसिंह चौहान, संचार राज्य मंत्री (खेडा सीट)
9. भगवंत खुबा, केंद्रीय राज्य मंत्री (बीदर सीट)
10. प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री (धारवाड़ सीट)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डालेंगे, जिसे मतदान केंद्र के रूप में नामित किया गया है. अहमदाबाद के जॉइंट पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार बडगुजर ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और बूथ पर सुरक्षा बल तैनात हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की. उन्होंने अपने X हैंडल से किए एक पोस्ट में लिखा, 'लोकतंत्र के महापर्व का आज तीसरा चरण है. सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत एवं विकास की अवधारणा को निरंतरता देने एवं विकसित भारत की संकल्पना को पूरा किए जाने हेतु मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट भारत को दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में योगदान दे सकता है. याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान.'
आजादी के 75 साल बाद महाराष्ट्र के बारामती निर्वाचन क्षेत्र के बुरुदमल गांव में एक विशेष मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. बारामती लोकसभा सीट के बुरुदमल पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या सबसे कम है, यहां सिर्फ 41 मतदाता हैं.
इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था. आज तीसरे चरण का मतदान है. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. आज गुजरात की 25 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सूरत सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत हो चुकी है. इसलिए वहां वोटिंग नहीं होगी. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह वोट डालने के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं.
असम की 14 में से 4 सीटों कोकराझार, धुबरी, बारपेटा और गुवाहाटी में आज वोटिंग है. बिहार की 40 में से पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में आज वोट डाले जाएंगे. इसी तरह छत्तीसगढ़ में सरगुजा, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और रायगढ़ सीटों पर भी आज मतदान है.
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा. 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण के चुनाव में 1351 उम्मीदवार मैदान में हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां आज ही वोटिंग होगी. गुना, बारामती और विदिशा सीटों पर भी आज वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर क्रमश: ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और सुप्रिया सुले चुनाव लड़ रहे हैं.