Karakat Chunav Result: महागठबंधन के राजा राम कुशवाहा जीते, पवन सिंह को 1 लाख वोटों से पछाड़ा, तीसरे नंबर पर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा

महागठबंधन के राजा राम कुशवाहा ने पवन सिंह को 1 लाख 5 हजार 858 वोटों से हरा दिया है. वहीं, तीसरे नंबर पर उपेंद्र कुशवाहा रहे. बता दें कि पवन सिंह को 2 लाख 74 हजार 723 वोट मिलें हैं, जबकी एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को 2 लाख 53 हजार 876 वोट मिलें हैं. यहां 53.44 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Advertisement
उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह में टक्कर उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह में टक्कर

aajtak.in

  • काराकाट,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST

Karakat Election Result Live: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार के सबसे चर्चित हॉट सीट काराकाट में वोटिंग हुई जहां इस बार त्रिकोणीय मुकाबला रहा. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी से निकाले गए भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह आमने-सामने थे, जबकि महागठबंधन के राजा राम कुशवाहा भी कड़ी चुनौती देते देखे. महागठबंधन के राजा राम कुशवाहा ने जीत दर्ज की है. 

Advertisement

काराकाट में 53.44 फीसदी वोटिंग हुई थी जो 2019 के मुकाबले साढ़े चार फीसदी ज्यादा है. बीते चुनाव में वहां 49.09 फीसदी वोटिंग हुई थी.

महागठबंधन के राजा राम कुशवाहा ने पवन सिंह को 1 लाख 5 हजार 858 वोटों से हरा दिया है. वहीं, तीसरे नंबर पर उपेंद्र कुशवाहा रहे. बता दें कि पवन सिंह को 2 लाख 74 हजार 723 वोट मिलें हैं, जबकी एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को 2 लाख 53 हजार 876 वोट मिले हैं.  

बता दें कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें हैं.  नोखा, डेहरी और काराकाट विधानसभा सीट रोहतास जिले में हैं जबकि गोह, ओबरा और नबीनगर विधानसभा सीट औरंगाबाद जिले में हैं. इन सभी 6 विधानसभा सीटों पर अभी महागठबंधन का कब्जा है.

काराकाट के जातिगत आंकड़ों की बात करें तो यहां कोइरी ( कुशवाहा ), राजपूत और यादव समुदायों में से प्रत्येक से 2 लाख मतदाता हैं. पिछले कुछ चुनावों से यह निर्वाचन क्षेत्र महाबली सिंह और उपेन्द्र कुशवाह के बीच कड़ी टक्कर वाला रहा है. दोनों कोइरी जाति से आते हैं.

Advertisement

उपेन्द्र कुशवाह और राजाराम सिंह कुशवाह समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उनके क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अच्छी-खासी है. वहीं पवन सिंह ऊंची जाति से ताल्लुक रखते हैं. पवन सिंह एक फेमस भोजपुरी स्टार हैं, उनकी  भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर आदि ग्रामीण इलाकों में बड़ी फैन फॉलोइंग है. माना जा रहा था कि ऊंची जाति के वोटर बीजेपी का कोर वोट बैंक माने जाते हैं. इसके चलते इस चुनाव में पवन सिंह की एंट्री से उपेन्द्र कुशवाहा के लिए मुश्किलें खड़ी होने के आसार थे. इन अनुमान के बीच जब मंगलवार को नतीजे आए तो यहां अलग ही रुख देखने को मिला. यहां से महागठबंधन के राजा राम कुशवाहा ने जीत दर्ज कर ली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement