Bihar: सारण हिंसा के बाद रोहिणी आचार्य की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की FIR 

सारण में चुनाव के बाद हिंसा के मामले में आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. बीजेपी की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला ने इस मामले की पुष्टि की है. 

Advertisement
आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य. आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य.

रोहित कुमार सिंह / शशि भूषण कुमार

  • सारण,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

बिहार के सारण में 20 मई को नगर थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 318, 319 पर बवाल हुआ था. इस मामले में भाजपा कार्यकर्ता मनोज सिंह के ने नगर थाना में राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के खिलाफ हत्या का प्रयास, दंगा फैलाने, आचार संहिता के उल्लंघन और रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है. इस मामले में नगर थाना में केस नंबर 349/2024 दर्ज हुआ है.

Advertisement

पुलिस ने रोहिणी आचार्य के खिलाफ धारा 307, 171C, 188, ROP Act लगाया है. आरजेडी के पूर्व विधायक भोला यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ छपरा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने इस केस की पुष्टि की है. इस मामले में आरोपी को थाने से बेल नहीं मिलेगा. जमानत के लिए न्यायालय ही जाना होगा.

यह भी पढ़ें- बिहार के सारण में चुनाव बाद हिंसा, गोलीबारी में एक की मौत, दो घायल, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

रोहिणी के पोलिंग बूथ पहुंचने के बाद हुई थी हिंसा 

बताते चलें कि रोहिणी आचार्य सोमवार शाम को मतदान खत्म होने के तकरीबन आधे घंटे पहले छपरा शहर के पोलिंग बूथ पहुंची थीं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोहिणी आचार्य ने बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव किया, उनके साथ समर्थक भी थे. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. 

Advertisement

इस दौरान रोहिणी आचार्य के समर्थक और स्थानीय लोगों के बीच टकराव भी हुआ. बाद में रोहिणी आचार्य को आक्रोशित भीड़ को देखते हुए वहां से निकलना पड़ा. इसके बाद पुलिस को वहां पथराव की सूचना भी मिली थी. तब एसपी गौरव मंगला ने यह दावा किया था कि मतदान केंद्र के पास दो पक्षों में झड़प हुई. मगर, तेलपा में मतदान केंद्र सुरक्षित था और बूथ पर किसी भी घटना की सूचना नहीं मिली थी. 

अगले दिन चली गोली में हुई थी एक की मौत 

इस मामले में विवाद बढ़ने पर मंगलवार को दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी. घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हैं. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और दो दिनों के लिए सारण में इंटरनेट पर बैन लगा दिया था. एसपी गौरव मंगला ने कहा कि रोहिणी आचार्य की भूमिका सहित सभी पहलुओं की जांच की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement