कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, महागठबंधन में शामिल हुई मुकेश सहनी की VIP... 'चुनाव दिनभर' के पांच बड़े अपडेट्स

कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसे पार्टी ने 'न्याय पत्र' नाम दिया है. इसमें कांग्रेस ने 25 तरह की गारंटी दी हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी इस घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है और मैनिफेस्टो में अमेरिका की तस्वीर इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है.

Advertisement
कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. अब राजनीतिक पार्टियां घोषणापत्र जारी कर रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसे पार्टी ने 'न्याय पत्र' नाम दिया है. इसमें कांग्रेस ने 25 तरह की गारंटी दी हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी इस घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है और मैनिफेस्टो में अमेरिका की तस्वीर इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है. बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट लगातार चर्चा में बनी हुई है. इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरने वाले पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भाषण देते हुए भावुक हो जाते हैं. पहले से संकटों में घिरी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. अब चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी सिंह को नोटिस भेजा है. बिहार की विकासशील इंसान पार्टी ने आखिरकार महागठबंधन का दामन थाम लिया है और आरजेडी ने मुकेश सहनी को 26 सीटों के अपने कोटे से तीन सीटें देने का ऐलान किया है. पढ़ें 5 अप्रैल की पांच बड़ी चुनावी खबरें,

Advertisement

कर्जमाफी, कैश, जातिगत जनगणना, 25 लाख की हेल्थ इंश्योरेंस... कांग्रेस के घोषणापत्र के ये रहे 10 बड़े वादे 

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसे 'न्याय पत्र' नाम दिया गया है. मैनिफेस्टो में कांग्रेस ने बड़े चुनावी वादे किए हैं. इसमें 25 तरह की गारंटी दी गई हैं. कांग्रेस के घोषणापत्र में एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा खत्म करने और रिजर्वेशन सीमा बढ़ाने, जातिगत जनगणना कराने, कर्जामाफी आयोग बनाने, रोजगार की गारंटी जैसे वादे शामिल हैं. घोषणा पत्र में पांच तरह के न्याय का जिक्र किया है. न्यूनतम मजदूरी 400 रुपए, 40 लाख सरकारी नौकरियां, गरीब महिलाओं को एक लाख की मदद, ट्रेनिंग के लिए एक लाख की मदद, शहरी रोजगार गारंटी स्कीम लाने का वादा किया गया है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई चिरंजीवी योजना के तर्क पर देशभर में 25 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज के लिए कैशलेस बीमा योजना लागू की जाएगी. परिवार की सबसे बुजुर्ग महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख सालाना दिया जाएगा.

Advertisement

'अपने देश को बदनाम करने के लिए विदेशी तस्वीरों का सहारा ले रही कांग्रेस', BJP ने घोषणापत्र पर उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी का निशाना खासतौर पर उन तस्वीरों पर है जिनका इस्तेमाल कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किया है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'आज कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस अब यह कह रही है कि अगर उनको मौका मिलेगा तो ये-ये करेंगे. कांग्रेस के विद्वान लोगों ने जो कहने का प्रयास किया है उसका मतलब मैं आपके सामने रख देता हूं. जब-जब नेगेटिव ग्रोथ रेट रहा है उस वक्त कांग्रेस का कार्यकाल रहा है. वर्तमान में हम G7 देशों के संदर्भ में उच्चतम विकास दर पर हैं. वे हमारी सेनाओं की वीरता का राजनीतिकरण करते थे. हमारी सेनाएं दुश्मन से जमीन छीन लेती थीं और कांग्रेस उसे दे देती थी. खरगे ने कहा कि युवाओं को एक लाख रुपए दिए जाएंगे. 2019 में राहुल गांधी ने भी कहा कि 72000 रुपए दिए जाएंगे लेकिन कितने कांग्रेस शासित राज्यों ने इसे लागू किया है?' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पर विदेशी संस्थाओं का प्रभाव इतना है कि वे अपने घोषणापत्र में न्यूयॉर्क की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं. यह एक गंभीर घटना है. पहले वे विदेशी धरती पर हमारे देश को बदनाम करते थे, अब वे हमारे देश को बदनाम करने के लिए विदेशी तस्वीरों का उपयोग कर रहे हैं.'

Advertisement

'मेरी पार्टी खत्म की, मुझसे नफरत और अब ऐसी दुश्मनी...',मंच पर लोगों के बीच ही रोने लगे पप्पू यादव

बिहार के पूर्णिया सीट से कांग्रेस नेता पप्पू यादव चुनाव लड़ने की जिद्द पर अड़े हुए हैं. यही वजह है कि गुरुवार को उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा भी दाखिल कर दिया है. पूर्णिया सीट आरजेडी के कोटे में जाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह उनसे अपना नाम वापस लेने को कह रहे हैं. पप्पू यादव ने चुनाव मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया है. इस बीच पप्पू यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो लोगों के सामने भाषण देते हुए रोने लगते हैं. नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने इस दौरान लालू परिवार पर भी जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा, पिछले 14 दिन से मुझे अपमानित किया जा रहा है, मेरी पार्टी खत्म की गई, इतनी नफरत क्यों है मुझसे, कौन सी दुश्मनी थी मुझसे ? क्या किया था मैंने ? मैंने कहा था लालू को हम आपके बेटे को सीएम बनाएंगे, साथ में लड़ेंगे.' ये कहते हुए पप्पू यादव भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू बहने लगे.

चुनाव आयोग ने आतिशी को नोटिस भेजा, बीजेपी जॉइन ना करने पर जेल भेजे जाने की धमकी का लगाया था आरोप

Advertisement

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीजेपी जॉइन ना करने पर धमकी मिलने के आरोपों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और आतिशी को एक नोटिस भेजा है. आतिशी को इस नोटिस का सोमवार दोपहर 12 बजे तक जवाब देना होगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि नोटिस के प्रत्येक पैरा का लिखित में जवाब दिया जाए. तीन दिन पहले आतिशी सिंह ने बीजेपी जॉइन करने का ऑफर मिलने का आरोप लगाया था. आतिशी का कहना था कि आतिशी ने कहा कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर भी मिला और धमकी भी. उन्होंने दावा किया कि अगले 2 महीने में 'आप' के 4 नेताओं की गिरफ्तारी होने वाली है. आतिशी के मुताबिक, उनके बाद सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार किया जाएगा. फिर दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा भी अरेस्ट होंगे. 

महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD ने VIP को अपने कोटे से दीं ये 3 सीटें

महागठबंधन में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की एंट्री हो चुकी है. सहनी की पार्टी वीआईपी को आरजेडी ने अपने कोटे से तीन सीटें देने का ऐलान किया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी अपने 26 सीटों के कोटे में से मुकेश सहनी की पार्टी को तीन सीटें देगी. ये सीटें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी हैं. इससे पहले खबर आई थी कि मुकेश सहनी के सामने आरजेडी ने विलय का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया. बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. राज्य में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. आरजेडी सबसे अधिक 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस को 9 सीटें दी गई हैं. पांच सीटों पर लेफ्ट अपने उम्मीदवार उतारेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement