नवजोत सिद्धू ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी आलाकमान को बताई ये वजह

नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के इलाज के लिए समय देने और पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. आलाकमान को दी गई जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू राज्य स्तरीय राजनीति में ही सक्रिय रहना चाहते हैं.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी आलाकमान को लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और संभावित बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की कांग्रेस आलाकमान की तैयारी थी. नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के इलाज के लिए समय देने और पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

आलाकमान को दी गई जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू राज्य स्तरीय राजनीति में ही सक्रिय रहना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पंजाब के सभी सीटिंग एमपी को टिकट देगी. जिन सीट पर कांग्रेस का सांसद नहीं है, वहां पर स्क्रीनिंग कमिटी द्वारा पैनल में नाम दिए जाएंगे. सर्वे के आधार पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार तय करेगी. सूत्रों की मानें तो फरीदकोट से मौजूदा सांसद मोहम्मद सादिक को हटाया जा सकता है. जबकि मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब या चंडीगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. अगर मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब से चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो कांग्रेस नेता राणा गुरजीत सिंह आनंदपुर साहिब से चुनाव लड़ सकते हैं.

बात आम आदमी पार्टी की करें तो पंजाब में AAP बिना गठबंधन के सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने चुनाव के लिए नारा भी तय कर लिया है. आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग नारे तैयार किए हैं. आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया था, जिसका AAP को फायदा मिला और 117 सीटों में से 92 सीटें जीती थीं.

Advertisement

जैसा कि नारे से स्पष्ट है कि विधानसभा की तर्ज पर पंजाब लोकसभा चुनाव में AAP ने भगवंत मान के नाम को आगे रखा है. हालांकि दिल्ली में जहां उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद पार्टी ने कैंपेन लॉन्च किया था, लेकिन पंजाब में अबतक उम्मीदवारों का ऐलान आम आदमी पार्टी ने नहीं किया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं की मानें तों इस सप्ताह के अंत तक AAP 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement