BSP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए BSP की एक और लिस्ट जारी, कुशीनगर और देवरिया में उतारे उम्मीदवार 

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की एक और लिस्ट जारी कर दी है. मायावती ने कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान और देवरिया संदेश यादव उर्फ मिस्टर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी की एक और लिस्ट जारी लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी की एक और लिस्ट जारी

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 14वीं लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें उत्तर प्रदेश की कुशीनगर और देवरिया सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बीएसपी ने जहां कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान को टिकट दिया है, वहीं देवरिया सीट से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement

मायावती ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उन सीटों पर सातवें चरण यानी एक जून को वोटिंग होगी. आखिरी चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है. कुशीनगर सीट की बात करें तो बीजेपी ने यहां से वर्तमान सांसद विजय कुमार दुबे को ही टिकट दिया है. इसके अलावा इंडिया गठबंधन की ओर से सपा की टिकट पर अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार चुनावी मैदान में हैं. पिंटू सैंथवार 2022 में देवरिया विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. उनके पिता दिवंगत जन्मेजय सिंह बीजेपी से देवरिया के विधानसभा सदस्य रहे हैं. 

देवरिया में कांग्रेस के अखिलेश सिंह लड़ रहे चुनाव

वहीं देवरिया सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस की टिकट पर अखिलेश सिंह मैदान में हैं. बीजेपी ने यहां से रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काटकर शशांक मणि त्रिपाठी को दिया है. रमापति राम त्रिपाठी ने 2019 के चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद कुमार जायसवाल को हराया था.  

Advertisement

यूपी में 7 चरणों में चुनाव

लोकसभा में 80 सांसद भेजने वाले उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है. पहले, दूसरे और तीसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है. अब चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होगी. उसके बाद 20 मई, 23 मई और एक जून को सातवें चरण का मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement