'सांसद बनने वाले हो', सच साबित हुई अखिलेश की भविष्यवाणी, फैजाबाद रैली में अवधेश प्रसाद से कही थी ये बात

यूपी की फैजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 54567 वोटों से जीत गए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी कैंडिडेट लल्लू सिंह चुनाव हार गए हैं. एक ओर जहां सपा कैंडिडेट अवेधश प्रसाद को जहां 554289 वोट मिले हैं तो लल्लू सिंह सिंह को महज 499722 वोट मिले.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो- पीटीआई) अखिलेश यादव (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की फैजाबाद में पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को लेकर की गई भविष्यवाणी आज सच साबित हो गई है. दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान फैजाबाद की रैली में अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को पूर्व विधायक कह दिया था, इस पर अवेधश ने उन्हें टोकते हुए कहा कि मैं वर्तमान विधायक हूं, इस पर अखिलेश ने कहा था कि पूर्व विधायक इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि सांसद बनने वाले हो. 

Advertisement

आज जब लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आए तो वैसा ही हुआ जैसा अखिलेश यादव ने कहा था. यूपी की फैजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 54567 वोटों से जीत गए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी कैंडिडेट लल्लू सिंह चुनाव हार गए हैं. एक ओर जहां सपा कैंडिडेट अवेधश प्रसाद को जहां 554289 वोट मिले हैं तो लल्लू सिंह सिंह को महज 499722 वोट मिले. 

बता दें कि फैजाबाद की रैली में अखिलेश यादव जब मंच पर आए तो उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अवेधश प्रसाद का परिचय दिया, इस दौरान उन्होंने कहा था कि हमारे इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व और मंत्री पूर्व विधायक... अखिलेश के इतना कहते ही अवधेश प्रसाद ठिठके और उन्होंने फुसफुसाते हुए कहा कि मैं विधायक हूं. इस पर अखिलेश ने हंसते हुए कहा था कि पूर्व विधायक इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि सांसद बनने वाले हो. इस पर अवधेश प्रसाद ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया था.

Advertisement

फैजाबाद सीट पर सपा कैंडिडेट अवधेश प्रसाद ने जहां जीत का परचम फहरा दिया है, वहीं बीजेपी के लल्लू सिंह दूसरे, बसपा के सच्चिदानंद पांडे तीसरे नंबर पर हैं. अगर फैजाबाद सीट की बात करें तो पिछले 2 चुनावों में ये सीट बीजेपी के खाते में गई थी. यहां से लल्लू सिंह लगातार 2 बार जीते थे. लेकिन इस चुनाव में ये सीट बीजेपी के हाथ से फिसल गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement