जीत के बाद बोले BJP सांसद- AMU में लगी जिन्ना की तस्वीर भेजी जाएगी पाकिस्तान

जीत हासिल करने के बाद सतीश गौतम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जो जिन्ना की तस्वीर लगी है वह एक प्रकार की मानसिकता को दर्शाती है. उन्होंने कहा, अब इस देश में जिन्ना ढूंढे भी नहीं मिलेगा, सीधा पाकिस्तान जाएगा.

Advertisement
सतीश गौतम (तस्वीर- फेसबुक) सतीश गौतम (तस्वीर- फेसबुक)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान सांसद सतीश गौतम ने एक बार जिन्ना राग अलापा है. उन्होंने कहा कि अब जिन्ना की तस्वीर को पाकिस्तान भेजा जाएगा. सतीश गौतम ने अलीगढ़ से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान को हराकर 2,29,261 वोटों से जीत हासिल की है.

जीत हासिल करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में जो जिन्ना की तस्वीर लगी है वह एक प्रकार की मानसिकता को दर्शाती है. उन्होंने कहा, 'अब इस देश में जिन्ना ढूंढे भी नहीं मिलेगा, सीधा पाकिस्तान जाएगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पिछली बातें भूल जाइए. अब जिन्ना की तस्वीर को पाकिस्तान भेजा जाएगा. तस्वीर की वहां जरूरत होगी, हमारे यहां नहीं. केंद्र की मदद से एएमयू चलता है, उसके नियम-कानून को मानना पड़ेगा. अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चे एएमयू में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. आरक्षण मिलने पर वे यहां दाखिला लेकर पढ़ सकेंगे. उन्हें नौकरी भी मिल सकेगी.'

'अब देखता हूं AMU कुलपति कैसे जवाब नहीं देते'

सतीश गौतम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि एएमयू कुलपति ने मेरे कई पत्रों का जवाब नहीं दिया है, जो असंवैधानिक है. अब देखता हूं कि वो जवाब कैसे नहीं देते हैं? बता दें कि मई 2018, में अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने ही यह कहकर जिन्ना विवाद को हवा दी थी कि एएमयू से 'जिन्ना मानसिकता' दूर करनी पड़ेगी. इसके बाद यह विवाद केंद्र सरकार तक पहुंचा था.

Advertisement

इसी दौरान सतीश गौतम ने एएमयू यूनिवर्सिटी के वीसी तारिक मंसूर को खत लिखकर पूछा था कि यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर क्यों लगाई गई है? इस घटना के बाद एक साल बाद मतदान के वक्त भी सतीश गौतम ने जिन्ना का नाम लिया था. सतीश गौतम ने कहा था कि उनका पहला मुद्दा ये है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अनुसूचित जाति/जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के हिंदू समाज के छात्रों को भी आरक्षण मिले.

अब जीत दोबारा जीत मिलने के बाद एक बार फिर सतीश गौतम ने एएमयू से जिन्ना की तस्वीर को हटाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एएमयू में एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों को दाखिला और आरक्षण मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement