डायनासोर कहने पर भड़की जेडीयू, तेजस्वी को बताया शुतुरमुर्ग

राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि आज देखिये राम माधव भी कह रहे हैं कि बिना सहयोग की सरकार ही नहीं बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं महामिलावटी गठबंधन है, तो क्या बीजेपी के लोग चुनाव के बाद किसी का सहयोग नहीं लेंगे.

Advertisement
तेजस्वी यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला तेजस्वी यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के पास आते-आते विपक्षी दलों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं. बिहार में महागठबंधन कर बीजेपी-एनडीए को चुनौती देने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को फिर भाजपा पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि अब बीजेपी वाले भी हार मानने लगे हैं, ये लोग 23 मई के बाद डायनासोर की तरह गायब होने वाले हैं.

Advertisement

राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि आज देखिये राम माधव भी कह रहे हैं कि बिना सहयोग की सरकार ही नहीं बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के लोग कहते हैं महामिलावटी गठबंधन है, तो क्या बीजेपी के लोग चुनाव के बाद किसी का सहयोग नहीं लेंगे, आप देखिएगा इनकी कथनी और करनी बहुत अंतर है.

बीजेपी के साथ-साथ तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 23 तारीख को भूचाल आएगा, देखिएगा कोई ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव कितने महीने के अंदर हो जाए पता नहीं. उन्होंने कहा कि 23 के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे और बीजेपी-जेडीयू में लड़ाई होना तय है.

पूर्व डिप्टी सीएम बोले कि 23 के बाद नीतीश कुमार और नीतीश कुमार की पार्टी रहेगी तब ना, आप देखिए डायनासोर की तरह ये लोग गायब होने वाले हैं.

Advertisement

तेजस्वी हैं 'शुतुरमुर्ग'

तेजस्वी यादव के इस बयान पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी यादव शुतुरमुर्ग बन गए हैं. उनको समझ नहीं आ रहा है कि गर्दन छिपा लेने से आंधी ऊपर से थोड़े ही निकल जाएगी. आंधी में उनका सफाया हो जाएगा. ना पार्टी बचेगी और ना गठबंधन बचेगा. उन्हें पता नहीं है कि वो किसी आंदोलन के गर्व से नहीं आये हैं, ना जमीन पर उन्होंने संघर्ष किया है. वे रेड़ के पेड़ की तरह है, उनमें आंधी को रोकने का सामर्थ्य नहीं है. वो शीशम और शाकुआ नहीं है इसलिए डायनासोर हम लोगों को बनाने से पहले जमीन पर अपनी हैसियत देख ले.'

गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी नेता राम माधव का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद ऐसी परिस्थितियां बन सकती हैं जहां बीजेपी को सहयोगियों की जरूरत पड़े. इसी के बाद से विपक्ष कह रहा है कि बीजेपी खुद ही हार मान चुकी है.

तेजस्वी से पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया. सलमान खुर्शीद ने ट्वीट कर लिखा था कि आज से मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने बीजेपी सरकार का काउंटडाउन भी शुरू कर दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि बिहार में एक लंबे समय के बाद लालू यादव के बिना चुनाव हो रहा है और विपक्ष की अगुवाई तेजस्वी यादव कर रहे हैं. बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन के सामने राजद-कांग्रेस-रालोसपा का महागठबंधन खड़ा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement