पंजाब: गुरदासपुर में सनी देओल की गाड़ी हादसे का शिकार

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पंजाब में मतदान होना है. पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी और बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की गाड़ी सोमवार सुबह हादसे की शिकार हो गई है.

Advertisement
सनी देओल की गाड़ी हादसे का शिकार (फाइल फोटो) सनी देओल की गाड़ी हादसे का शिकार (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • गुरदासपुर, पंजाब,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पंजाब में मतदान होना है. पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी और बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की गाड़ी सोमवार सुबह हादसे की शिकार हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रचार के समय ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सनी देओल गाड़ी में ही मौजूद थे, हालांकि उन्हें चोट आई है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

Advertisement

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बीच ही सनी देओल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे और उनके शामिल होते ही साफ हो गया था कि वह चुनाव लड़ेंगे. कुछ ही दिनों में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था.

प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही सनी देओल लगातार गुरदासपुर में प्रचार कर रहे हैं. उन्हें एक बड़ा रोड शो कर अपना नामांकन भी दाखिल किया था, इस दौरान उनके छोटे भाई और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल भी साथ रहे थे. सनी देओल के प्रचार के लिए बॉबी और उनके पिता धर्मेंद्र भी लगातार गुरदासपुर में घूम रहे हैं.

धर्मेंद्र ने क्यों कहा- पता होता तो सनी देओल को नहीं लड़ने देता गुरदासपुर से चुनाव?

सनी देओल ना सिर्फ अपने इलाके में बल्कि दूसरे क्षेत्रों में बतौर स्टार प्रचार पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ रही है. कई रोड शो में देखने को मिला है, उनके समर्थक उनकी एक झलक के लिए बेकाबू हो रहे हैं, तो कोई उन्हें नल्का ही तोहफे में दे रहा है.

Advertisement

पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर 19 मई को यानी आखिरी चरण में मतदान होना है. ऐसे में हर राजनीतिक दल इस समय पंजाब में फोकस किए हुए है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पंजाब में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. पंजाब में बीजेपी एक बार फिर अकाली दल के साथ मिलकर प्रचार कर रही है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement