...क्या हुआ जब सुल्तानपुर में हुआ प्रियंका और मेनका गांधी का आमना-सामना?

जब प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हुआ उसी दौरान केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा से लौट रही थीं और इस प्रकार से दोनों का काफिला एक दूसरे के सामने आ गया.

Advertisement
जब सुल्तानपुर में आमने-सामने आईं प्रियंका-मेनका जब सुल्तानपुर में आमने-सामने आईं प्रियंका-मेनका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर गुरुवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो शायद ही भारतीय राजनीति में हुआ हो. यहां गांधी परिवार की बहू मेनका गांधी के खिलाफ उनकी ही भतीजी प्रियंका गांधी वाड्रा प्रचार करने उतरीं. प्रियंका ने अपने प्रत्याशी के हक में रोड शो किया, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसपर हर किसी का ध्यान गया. जब प्रियंका रोड शो कर रही थीं तो मेनका गांधी का काफिला भी उनके सामने से गुजरा और दोनों का एक दूसरे से आमने-सामने हुआ.

Advertisement

दरअसल, प्रियंका गांधी का रोड शो सुल्तानपुर शहर में दरियापुर ओवरब्रिज के पास से शुरु होकर बाधमंडी, राहुल चौराहा, लालडिग्गी चौराहा, प्रधान डाकघर चौराहा, जिला अस्पताल चौराहा, सब्जी मंडी होते हुए मालगोदाम तिराहे पर समाप्त होना था.

जब प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हुआ उसी दौरान केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा से लौट रही थीं और इस प्रकार से दोनों का काफिला एक दूसरे के सामने आ गया. इस दौरान प्रियंका ने हाथ हिला कर मेनका का अभिवादन किया.

गुरुवार को प्रियंका सुल्तानपुर और उससे जुड़े आस-पास के इलाकों में अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर मेनका गांधी के खिलाफ तो कुछ नहीं बोला लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया.

Advertisement

प्रतापगढ़ रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि इनसे बड़ा कायर, इनसे कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा. राजनैतिक शक्ति बड़े-बड़े प्रचार से नहीं आती है. टीवी पर दिखने से नहीं आती है. राजनीतिक शक्ति वो होती है जो ये माने की जनता सबसे बड़ी है.

लंबे समय के बाद ऐसा देखने को मिला है जब गांधी परिवार के एक सदस्य ने किसी दूसरे सदस्य के खिलाफ प्रचार किया हो. इससे पहले राहुल गांधी भी सुल्तानपुर आए थे लेकिन वह सिर्फ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वापस चले गए थे. इससे पहले 1984 में मेनका गांधी अमेठी में राजीव गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने उतरी थीं लेकिन राजीव गांधी जीत गए थे.

मेनका गांधी ने पिछली बार पीलीभीत से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार वरुण गांधी वहां से चुनाव लड़ रहे हैं. मेनका गांधी पीलीभीत छोड़कर सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement