Siwan Loksabha Election Result: जेडीयू उम्मीदवार कविता सिंह जीतीं

Lok Sabha Chunav Siwan Result 2019: बिहार की सीवान सीट पर जेडीयू उम्मीदवार कविता सिंह ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर छठे चरण में 12 मई को वोट डाले गए थे.

Advertisement
Siwan Lok Sabha Election Result 2019 Siwan Lok Sabha Election Result 2019

aajtak.in / पुनीत सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

सीवान सीट पर जेडीयू उम्मीदवार कविता सिंह जीत गई हैं. कविता सिंह ने 1,16,958 वोटों से जीत दर्ज की है. कविता सिंह पासवान को कुल 4,48,473 वोट हासिल हुए हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी उम्मीदवार हीना शहाब को 3,31,515 मत प्राप्त हुए हैं.

कब और कितनी हुई वोटिंग

बिहार के सीवान में छठे चरण में 12 मई को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर 1794383 पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें से  980984 ने वोट डाला. कुल मिलाकर सीट पर 54.67 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement

प्रमुख उम्मीदवार

सीवान लोकसभा सीट पर जेडीयू और आरजेडी दोनों ने महिला उम्मीदवार को टिकट दिया. जेडीयू ने कविता सिंह को उम्मीदवार बनाया, जबकि आरजेडी ने बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को चुनाव मैदान में उतारा था. इस सीट से 19 उम्मीदवार खड़े थे.

2014 का चुनाव

2014 में सीवान के सांसद और भाजपा नेता ओमप्रकाश यादव को 3,72,670 वोट मिले थे. उन्‍होंने राजद की हिना शहाब को 1 लाख 13 हजार वोटों से हराया. राजद प्रत्‍याशी हीना शहाब को 2,58,823 वोट मिले थे. वहीं सीपीआई माले के अमरनाथ यादव ने 81 हजार वोट और जेडीयू के मनोज सिंह ने 79,239 वोट हासिल किए.

सामाजिक ताना-बाना

सीवान का क्षेत्रफल 2219.00 वर्ग किलोमीटर है और जनसंख्या 33,30,464. इस संसदीय क्षेत्र में 19 प्रखंड, 1528 गांव, 3 नगर पालिका हैं. इसके अलावा साक्षरता दर 71.59 प्रतिशत है.

Advertisement

सीट का इतिहास

साल 1957 के चुनाव में कांग्रेस के झूलन सिंह विजयी रहे. इसके बाद 1962, 1967, 1971 और 1980 के चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद युसूफ यहां से चुनकर संसद पहुंचे. साल 1984 में कांग्रेस के मोहम्मद गफूर चुनाव जीतकर दिल्ली गए. 1989 के चुनाव में बीजेपी ने सीवान से अपना खाता खोला और जर्नादन तिवारी लोकसभा पहुंचे. 1991 में जनता दल के बृष्ण पटेल यहां से सांसद बने.

इसके बाद साल 1996 के चुनाव में सीवान संसदीय सीट के इतिहास में शहाबुद्दीन की एंट्री हुई. जनता दल के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे बाहुबली शहाबुद्दीन ने बीजेपी के जर्नादन तिवारी को करारी शिकस्त दी. इसके बाद जब लालू यादव ने जनता दल से अलग होकर आरजेडी बनाई तो शहाबुद्दीन ने 1996, 1999 और 2004 का चुनाव आरजेडी के टिकट पर जीता.

इसके बाद शहाबुद्दीन को तेजाब कांड में सजा हो गई और चुनाव लड़ने पर रोक लग गई. यहीं से सीवान सीट पर ओमप्रकाश यादव की किस्मत खुली. अगले दो चुनाव यानी 2009 में निर्दलीय और 2014 में बीजेपी के टिकट पर ओमप्रकाश यादव ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को हराकर चुनाव जीता.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement