बिहारी बाबू पार्टी में रहते हुए भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी पर हमेशा से हमलावर रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने शायराना अंदाज में कुछ और ही संकेत दिए हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ अब काम नहीं करने का संकेत देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि उनसे मोहब्बत करने वाले कम न होंगे लेकिन वह उनके साथ नहीं होंगे.
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे.
उन्होंने हालांकि इस ट्वीट में प्रधानमंत्री का जिक्र नहीं किया है. लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि वह किसका जिक्र कर रहे हैं. वह अक्सर अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री को सर कहकर संबोधित करते रहे हैं.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, सर, देश आपका सम्मान करता है, पर नेतृत्व में विश्वसनीयता और भरोसे की कमी है. नेतृत्व जो कर रहा है और कह रहा है, क्या लोग उस पर विश्वास कर रहे हैं, शायद नहीं.
उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादे अभी पूरे होने बाकी हैं.
aajtak.in