मध्य प्रदेश की सतना लोकसभा सीट के नतीजों का ऐलान हो गया है. इस सीट से बीजेपी के गणेश सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के राजाराम त्रिपाठी को 231473 वोटों से मात दी है.
इस सीट पर पांचवें चरण में 6 मई को वोटिंग हुई थी, जिसमें क्षेत्र के कुल 1571526 वोटरों में से 70.75 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
ये उम्मीदवार मैदान में हैं
सतना लोकसभा सीट से 21 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार राजाराम त्रिपाठी हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अच्छे लाल खुशवाहा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अपना दल ने पुष्पराज सिंह और जनता कांग्रेस ने मनोराज को चुनाव मैदान में उतारा है.
2014 और 2009 का चुनावी समीकरण
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गणेश सिंह ने कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह को हराया था. इस चुनाव में गणेश सिंह को 3,75,288 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के अजय सिंह को 3,66,600 वोट मिले थे. गणेश सिंह ने 8,688 वोटों से अजय सिंह को हराया था. इससे पहले के चुनाव यानी 2009 में भी गणेश सिंह को जीत मिली थी.
तब उन्होंने बसपा के सुखलाल कुशवाहा को हराया था. गणेश सिंह को इस चुनाव में 1,94,624 वोट मिले थे तो वहीं सुखलाल कुशवाहा को 1,90,206 वोट मिले थे.
सतना सीट का सियासी इतिहास
सतना लोकसभा सीट के सियासी इतिहास की बात करें तो बीजेपी यहां पर पिछले 5 चुनाव में जीत हासिल कर चुकी है. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी(बसपा) का भी अच्छा खासा प्रभाव है. बीजेपी को बार जीत मिल चुकी है तो वहीं 2009 के चुनाव में बसपा इस सीट पर दूसरे स्थान पर थी. सतना लोकसभा सीट पर 6 बार बीजेपी, 4 बार कांग्रेस, 1 बार बसपा को और 1 बार भारतीय जनसंघ को जीत मिल चुकी है.
सतना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. जिसमें चित्रकूट, नागौद, रामपुर-बाघेलान,रायगांव, मैहर, सतना और अमरपाटन शामिल हैं. इन 7 विधानसभा सीटों में से 5 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस का कब्जा है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
aajtak.in