प्रियंका गांधी ने रायबरेली में सपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, सब हैरान

रायबरेली के ऊंचाहार में मंच पर समाजवादी पार्टी के बैनर पोस्टर लगे हुए थे जिसमें सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर थी. बताया जा रहा है कि यह सभा सोनिया गांधी के समर्थन में रखी गई थी.

Advertisement
 सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करती प्रियंका गांधी वाड्रा (PTI) सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करती प्रियंका गांधी वाड्रा (PTI)

वरुण शैलेश

  • रायबरेली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को रायबरेली में समाजवादी पार्टी की एक जनसभा को संबोधित किया. उनके समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचने से सभी हैरान रह गए. असल में, कांग्रेस महासचिव रायबरेली के ऊंचाहार में समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका गांधी को आमंत्रित किया गया था.

Advertisement

मंच पर समाजवादी पार्टी के बैनर पोस्टर लगे हुए थे जिसमें सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर थी. बताया जा रहा है कि यह सभा सोनिया गांधी के समर्थन में रखी गई थी.

एक तरफ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रमुख कांग्रेस पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन प्रियंका गांधी के समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचने से अलग अलग तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. माना जाता है मनोज कुमार पांडेय के कांग्रेस में अच्छे रिश्ते हैं इसलिए उन्होंने प्रियंका को अपने कार्यक्रम में बुलाया. बसपा और सपा ने रायबरेली से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. साफ है कि दोनों दल सोनिया गांधी को समर्थन दे रहे हैं.

बहरहाल रायबरेली के ऊंचाहार में जिस कार्यक्रम को संबोधित किया उसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. समर्थक समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहने नजर आए. प्रियंका गांधी का वह बयान काफी चर्चा में आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने कई सीटों पर बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने वोट काटने वाले प्रत्याशी खड़े किए हैं.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी ने जीतने वाले और मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं, और जो नहीं जीत पाएंगे वह राज्य में बीजेपी को नुकसान पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश में मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं. वैसे तो सब जीतेंगे और जो नहीं भी जीत रहे हैं, वे बीजेपी का वोट काटेंगे. कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो जीत सकते हैं अथवा जिनके पास राज्य में बीजेपी की उम्मीदों को नुकसान पहुंचाने की क्षमता है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement