इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस के दो युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यहां भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जब जनता अपना मन बना लेती है तो पन्ना प्रमुख जैसी चीजें हवा हो जाती हैं.
सचिन पायलट ने कहा कि देश में आज किसान त्रस्त हैं, युवाओं के बीच रोजगार का संकट है. उन्होंने कहा कि जब जनता एक बार मन बना लेती है और कुछ तय कर लेती है तो बूथ मैनेजमेंट, पन्ना प्रमुख इस तरह के मुद्दों में हवा हो जाते हैं. राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री बोले कि आज से 5 साल पहले किसी ने लव जेहाद, घर वापसी, मॉब लिंचिंग का नाम नहीं सुना था, लेकिन अब इन्हीं का माहौल बना हुआ है.
गौरतलब है कि पन्ना प्रमुख का प्लान हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी जीत की ताकत माना जाता है. इसके तहत एक पन्ने पर जिन वोटरों के नाम होते हैं उन्हें वोट डलवाने की जिम्मेदारी उन्हीं पर होती है.
सचिन पायलट ने कहा कि लोग मजबूत प्रधानमंत्री को याद रखेंगे. आप आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्रियों की तुलना नहीं कर सकते. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सबका रुख एक है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार जैसे राज्यों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैलियां की थीं. लेकिन उसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी को यहां हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में जनता किसी के भाषणों या वादों में नहीं आती है उन्हें सिर्फ काम से मतलब होता है. पायलट बोले कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी.
गौरतलब है कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सचिन पायलट के साथ आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. आज के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए.
1 और 2 मार्च को होने वाले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में राजनीति, खेल, मनोरजंन की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे.
aajtak.in