पायलट बोले- हवा बदलते ही उड़ जाते हैं 'पन्ना' प्रमुख जैसे प्लान

Sachin Pilot in India Today Conclave राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि अगर जनता मन बना लेती है तो किसी तरह की रणनीति काम नहीं आती है, फिर चाहे वो पन्ना प्रमुख जैसी बातें ही क्यों ना हो.

Advertisement
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में सचिन पायलट (Photo: India Today) इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में सचिन पायलट (Photo: India Today)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस के दो युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यहां भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जब जनता अपना मन बना लेती है तो पन्ना प्रमुख जैसी चीजें हवा हो जाती हैं.

सचिन पायलट ने कहा कि देश में आज किसान त्रस्त हैं, युवाओं के बीच रोजगार का संकट है. उन्होंने कहा कि जब जनता एक बार मन बना लेती है और कुछ तय कर लेती है तो बूथ मैनेजमेंट, पन्ना प्रमुख इस तरह के मुद्दों में हवा हो जाते हैं. राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री बोले कि आज से 5 साल पहले किसी ने लव जेहाद, घर वापसी, मॉब लिंचिंग का नाम नहीं सुना था, लेकिन अब इन्हीं का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

गौरतलब है कि पन्ना प्रमुख का प्लान हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी जीत की ताकत माना जाता है. इसके तहत एक पन्ने पर जिन वोटरों के नाम होते हैं उन्हें वोट डलवाने की जिम्मेदारी उन्हीं पर होती है.

सचिन पायलट ने कहा कि लोग मजबूत प्रधानमंत्री को याद रखेंगे. आप आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्रियों की तुलना नहीं कर सकते. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सबका रुख एक है.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार जैसे राज्यों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैलियां की थीं. लेकिन उसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी को यहां हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में जनता किसी के भाषणों या वादों में नहीं आती है उन्हें सिर्फ काम से मतलब होता है. पायलट बोले कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी.

Advertisement

गौरतलब है कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सचिन पायलट के साथ आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. आज के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए.

1 और 2 मार्च को होने वाले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में राजनीति, खेल, मनोरजंन की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement