कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति में एंट्री हो गई है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रियंका को ये जिम्मेदारी मिलते ही बधाई मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी उन्हें बधाई दी. रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘’बधाई हो P, जिंदगी के हर फेज में मैं आपके साथ खड़ा हूं, अपना बेस्ट दें’’.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की बेटी होने के साथ-साथ बहू भी हैं. रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी की शादी 1997 में हुई थी. रॉबर्ट वाड्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं. प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा की लव मैरिज हुई थी. गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा कई बार आरोप लगाते रहे हैं कि क्योंकि वह गांधी परिवार के दामाद हैं, यही कारण है कि उन्हें राजनीतिक तौर पर निशाने पर लिया जाता है.
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी इससे पहले भी अनौपचारिक रूप से राजनीति में सक्रिय रही हैं. इससे पहले वह रायबरेली और अमेठी में अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के लिए प्रचार प्रसार करती रही हैं. अब जब वह आधिकारिक रूप से राजनीति में आ गई हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं.
प्रियंका के राजनीति में आने पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी के संबित पात्रा का कहना कि प्रियंका गांधी के आने से ये तय हो गया है कि कांग्रेस ने ये मान लिया है कि राहुल गांधी विफल साबित हुए हैं. इसके अलावा भी बीजेपी के अन्य नेताओं ने प्रियंका की एंट्री पर निशाना साधते हुए इसे परिवारवाद की राजनीति बताया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रियंका गांधी के आने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रियंका के राजनीति में आने से उन्हें काफी निजी खुशी मिली है. राहुल का कहना है कि प्रियंका गांधी सिर्फ दो महीने नहीं बल्कि लंबे समय के लिए उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है.
aajtak.in