राजामुंदरी लोकसभा सीट: मौजूदा MP ने सियासत को कहा अलविदा, TDP के टिकट पर बहू लड़ रहीं चुनाव

टीडीपी कैंडिडेट मंगती रूपा का मुकाबला YSRCP कैंडिडेट मरगनी भारत से हैं. भारत पहली बार राजनीति में आए हैं. मरगनी भारत ने अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई की है. वे अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे थे, तभी एक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात जगन मोहन से हुई. इनकी नेतृत्व क्षमता से प्रभावित होकर मरगनी ने उन्हें राजमुंदरी लोकसभा सीट से टिकट दे दिया.

Advertisement
टीडीपी कैंडिडेट मंगती रूपा. फोटो-Twitter/maganti_roopa टीडीपी कैंडिडेट मंगती रूपा. फोटो-Twitter/maganti_roopa

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

राजामुंदरी को आंध्र प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. राजामुंदरी को राजमहेंद्रवरम भी कहा जाता था. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव जीतने वाले टीडीपी के मुरली मोहन ने सक्रिय राजनीति को अलविदा कह दिया है. इसके बाद इस सीट पर उनकी बहू मंगती रूपा टीडीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

मंगती रूपा का मुकाबला YSRCP कैंडिडेट मरगनी भारत से हैं. भारत पहली बार राजनीति में आए हैं. मरगनी भारत ने अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई की है. वे अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे थे, तभी एक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात जगन मोहन से हुई. इनकी नेतृत्व क्षमता से प्रभावित होकर मरगनी ने उन्हें राजमुंदरी लोकसभा सीट से टिकट दे दिया. यहां से जनसेना पार्टी ने पूर्व बीजेपी विधायक अकुला सत्यनारायण को टिकट दिया है. कांग्रेस इस सीट से नल्लूरी विजय श्रीनिवास राव को चुनाव लड़वा रही है. जबकि बीजेपी के सत्य गोपीनाथ दास चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से जन जागृति पार्टी के बंडारु राजेश्वर राव भी मैदान में हैं.

Advertisement

राजमुंदरी सीट पर प्रजा सोशलिस्ट पार्टी ने पहला आम चुनाव जीता था लेकिन उसके बाद इस पार्टी के उम्मीदवार दोबारा जीत हासिल करने में नाकामयाब रहे. हालांकि, इस सीट पर शुरू से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस ने यहां से 10 बार आम चुनाव में जीत दर्ज की है. टीडीपी के गठन के बाद से प्रदेश की राजनीति ने करवट ली और कांग्रेस का प्रभाव कम होना शुरू हुआ. 1982 के बाद हुए 9 आम चुनावों में 3 बार टीडीपी, 2 बार भारतीय जनता पार्टी और 4 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. राजमुंदरी उन चुनिंदा सीटों में से एक है जहां बीजेपी का भी प्रभाव है.

विधानसभा में टीडीपी का दबदबा

राजमुंदरी लोकसभा में 7 विधानसभाएं आती हैं, इसमें दो सीटें (कोव्वुर और गोपालापुरम) अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं. गोपालापुरम, निदादावोलू, कोव्वुर, राजमुंदरी ग्रामीण, राजनगरम और अनापर्थी विधानसभा में टीडीपी विधायक हैं, वहीं राजमुंदरी सिटी विधानसभा सीट बीजेपी के पास है. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख से ज्यादा है, जिसमें पुरुषों की संख्या 7 लाख से ज्यादा है, वहीं 7.1 लाख महिला मतदाता हैं.

Advertisement

2014 में TDP को मिले थे 54 फीसद वोट

2014 के आम चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र में 81.22  फीसदी मतदान हुए. 2014 में टीडीपी उम्मीदवार मुरली मोहन ने 1,67,434 वोटों के अंतर से वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार बोदू वेंकटरमन चौधरी को हराया. इसी के साथ मुरली मोहन प्रदेश के उन नवनिर्वाचित सांसदों में शुमार हो गए जिन्होंने सबसे ज्यादा मार्जिन से विरोधियों को हराया था.

यह वही मुरली मोहन हैं जिन्हें 2009 के आम चुनाव में महज 2147 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. 2014 के आम चुनाव में इस सीट पर टीडीपी नंबर एक पर रही और उसके उम्मीदवार को 54.52 फीसदी वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रही वाईएसआर कांग्रेस उम्मीदवार का रहा, जिसे महज 1.84 फीसदी वोट ही मिल सके.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

मुरली मोहन मगंती एक अनुभवी राजनेता के अलावा पूर्व अभिनेता भी हैं. उन्होंने 350 से अधिक तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है. वह एपी फिल्‍म-टीवी एंड थिएटर डवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष भी रहे हैं. संसद की कार्यवाही के दौरान मुरली मोहन की 86 फीसदी मौजूदगी रही. इस दौरान उन्होंने 54 बहस में हिस्सा लिया और 259 सवाल पूछे. केंद्र सरकार द्वारा जारी की राशि में से उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों पर 15.34 करोड़ रुपये खर्च किए.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement