SP-BSP-BJP ने यूपी को किया बर्बाद, झूठ सुनने मोदी की रैली में जाओ: राहुल गांधी

राहुल ने वादा किया कि सरकार में आने के बाद वह राफेल पर जांच कराएंगे. उन्होंने कहा कि गारंटी दे रहा हूं कोई बचकर नहीं जाएगा, जब जांच होगी तो दो नाम सामने आएंगे. पहला नरेंद्र मोदी और दूसरा अनिल अंबानी.

Advertisement
राहुल ने भाजपा पर जमकर किया वार राहुल ने भाजपा पर जमकर किया वार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नेताओं का प्रचार जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं में चुनावी सभा को संबोधित किया. राहुल ने यहां अपनी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि चुनाव के बाद वह राफेल मामले पर जांच करवाएंगे.

राहुल ने सभा में कहा कि अगर आपको झूठे वादे सुनने हैं तो मोदी की रैली में जाओ, मेरी रैली में सच्चाई मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम 15 लाख रुपये जैसे झूठे वादे नहीं करते हैं, हम भारत की गरीब जनता के साथ न्याय करेंगे.

Advertisement

उन्होंने अपनी सभा में बसपा-सपा-भाजपा हर किसी पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि बीएसपी-एसपी-बीजेपी ने यूपी का नुकसान किया, इन सबने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है.

राहुल ने वादा किया कि सरकार में आने के बाद वह राफेल पर जांच कराएंगे. उन्होंने कहा कि गारंटी दे रहा हूं कोई बचकर नहीं जाएगा, जब जांच होगी तो दो नाम सामने आएंगे. पहला नरेंद्र मोदी और दूसरा अनिल अंबानी.

कानपुर सभा में उन्होंने कहा कि एक तरफ अन्याय है और दूसरी तरफ न्याय है, इस चुनाव में यही लड़ाई है. गौरतलब है कि राहुल गांधी अभी तक सपा-बसपा पर सॉफ्ट रुख अपना रहे थे, लेकिन आज उन्होंने सभी पर निशाना साधा.

किनके बीच है मुकाबला?

बता दें कि बदायूं में तीसरे चरण यानी 23 अप्रैल को मतदान होना है. बदायूं उत्तर प्रदेश के उन चंद लोकसभा सीटों में शामिल है जिसे समाजवादी पार्टी (सपा) का अजेय दुर्ग कहा जाता है. कांग्रेस की ओर से सलीम इकबाल शेरवानी को प्रत्याशी बनाया गया है.

Advertisement

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदायूं लोकसभा क्षेत्र से 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव और बीजेपी की संघमित्रा मौर्य से है. इनके अलावा 4 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement