राहुल को 'पप्पू', प्रियंका को 'पप्पू की पप्पी' कहने पर महेश शर्मा को चुनाव आयोग का नोटिस

चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद महेश शर्मा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कथित रूप से पप्पू कहने और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पप्पू की पप्पी कहने पर कारण बताओ नोटिस भेजा है.

Advertisement
महेश शर्मा को EC का नोटिस (फाइल फोटो- इंडियाटुडे आर्काइव) महेश शर्मा को EC का नोटिस (फाइल फोटो- इंडियाटुडे आर्काइव)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान अनुचित टिप्पणी करने वाले नेताओं पर चुनाव आयोग का एक्शन लेना अभी भी जारी है. अब चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को नोटिस जारी किया है. इलेक्शन कमीशन ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कथित रूप से ‘पप्पू’ कहने और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को ‘पप्पू की पप्पी’ कहने पर कारण बताओ नोटिस भेजा है.

Advertisement

चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद महेश शर्मा को जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है और उन्हें याद दिलाया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान राजनेताओं को अपने प्रतिद्वंद्वियों की निजी जिदंगी पर टिप्पणी करने से रोकते हैं. बता दें कि महेश शर्मा ने सिकंदराबाद में 19 मार्च को कथित रूप से कहा था, ‘अब पप्पू कहता है कि उसे प्रधानमंत्री बनना है. अब मायावती, अखिलेश यादव और पप्पू की पप्पी भी आ गई हैं.’ इस बयान को लेकर कांग्रेस ने महेश शर्मा की आयोग से शिकायत की थी.

इससे पहले भी चुुनाव आयोग प्रचार के दौरान अनुचित टिप्पणी के लिए नेताओं पर सख्त एक्शन ले चुका है. उनके लोकसभा चुनाव प्रचार पर नियमित समय के लिए बैन लगा चुका है. जिन नेताओं पर आयोग ने अब तक एक्शन लिया है, उनमें मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर 72 घंटे, यूपी के रामपुर से एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन उम्मीदवार अजाम खान पर 48 घंटे, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर 48 घंटे, बीजेपी नेता मेनिका गांधी पर 48 घंटे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर बैन लगा चुका है.  

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement