यूपी की बेटी भी, बहू भी: जानें कैसी है प्रियंका गांधी की निजी जिंदगी

Priyanka Gandhi profile प्रियंका गांधी ने दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से पढ़ाई की है. उनके अंदर अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि देखी जाती है.

Advertisement
Priyanka Gandhi Priyanka Gandhi

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

लंबे समय से चली आ रही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग को आखिरकार पार्टी ने साकार कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का महासचिव बना दिया है. उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. हर चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रियंका गांधी को राजनीति में लाने की मांग की जाती रही है और अब जबकि 2019 का लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है, ऐसे में कांग्रेस का यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Advertisement

प्रियंका गांधी के अंदर उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि देखी जाती है. प्रियंका को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जाता है. साथ ही उनके भाषणों को भी ज्यादा प्रभावी माना जाता है. इलाहाबाद की बेटी प्रियंका गांधी की शादी पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा से हुई. उनके दो बच्चे हैं.

जानें, प्रियंका वाड्रा के बारे में ये खास बातें...

-12 जनवरी 1972 को जन्मीं प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ी हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी स्कूल से साइकॉलोजी की डिग्री हासिल की.

-प्रियंका अपने पति रॉबर्ट वाड्रा से 13 साल की उम्र में मिली थीं. प्रियंका ने ही रॉबर्ट की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. जिसके बाद 1997 में दोनों की शादी हुई. रॉबर्ट वाड्रा मूल रूप से पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले हैं.

Advertisement

-प्रियंका और रॉबर्ट शादी से पहले 6 साल तक एक साथ थे. इसके बाद उन्होंने परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताया. हालांकि, गांधी परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया लेकिन दादी इंदिरा गांधी की तरह प्रियंका भी अपने प्यार के लिए अड़ गईं. आखिरकार परिवार को हामी भरनी ही पड़ी.

-प्रियंका और रॉबर्ट की शादी काफी लो-प्रोफाइल रखी गई. शादी में महज 150 मेहमानों को निमंत्रण दिया गया. इन मेहमानों में बच्चन परिवार भी शामिल था.

-प्रियंका गांधी को पहले काफी गुस्सैल स्वभाव वाला बताया जाता था, लेकिन अब उनके व्यवहार की सौम्यता सबको आकर्षित करती है. बताया जाता है कि वह नियमित तौर पर योग करती हैं.

-दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राहुल और प्रियंका ने अपनी पढ़ाई घर से ही जारी रखी. इसके बाद उनकी सामाजिक जिंदगी बहुत सिमट गई. उन्हें 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों के साये में रहना पड़ता था.

-प्रियंका की तुलना अक्सर उनकी दादी इंदिरा गांधी से होती है. प्रियंका का हेयरस्टाइल, कपड़ों के चयन और बात करने के सलीके में इंदिरा गांधी की छाप साफ नजर आती है.

-प्रियंका को फोटोग्राफी, कुकिंग, और पढ़ना खासा पसंद है. प्रियंका को बच्चों से खासा लगाव है. उन्होंने ही राजीव गांधी फाउंडेशन के बेसमेंट में बच्चों के लिए लाइब्रेरी शुरू कराई जिसका इस्तेमाल रोजाना कई बच्चे करते हैं.

Advertisement

प्रियंका गांधी अब तक सिर्फ रायबरेली और अमेठी में ही राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेती रही हैं. रायबरेली यानी अपनी मां सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र और भाई राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में वो चुनाव प्रचार करती रही हैं. लेकिन अब राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद प्रियंका गांधी को भी राजनीति में उतार दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement