प्रियंका की राजनीति में एंट्री पर BJP बोली- कांग्रेस ने सिद्ध किया राहुल गांधी हुए फेल

Priyanka Gandhi Congress General Secretary  प्रियंका गांधी वाड्रा की अब आधिकारिक तौर पर राजनीतिक एंट्री हो गई है. बुधवार को कांग्रेस की ओर से इसका ऐलान किया गया, इस फैसले पर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

Advertisement
Priyanka Gandhi, Congress General Secretary Priyanka Gandhi, Congress General Secretary

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपना सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र चल दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है. प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी को ये फैसला रास नहीं आया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि इस फैसले से साफ है कि राहुल गांधी फेल हो गए हैं.

Advertisement

संबित पात्रा ने कहा कि आज ये सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, उन्होंने स्वीकार किया है कि राहुल गांधी फेल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन से नकारे जाने के बाद बैसाखी परिवार से ही ढूंढी जा रही है.

उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया पूछ रहा है जवाहर लाल नेहरू से लेकर अब प्रियंका गांधी तक परिवार से नेता आ रहे हैं, लेकिन आगे कौन होगा. पात्रा ने कहा कि आज पुष्टि हो गई है कि राहुल गांधी फेल हो गए हैं.

वहीं बीजेपी के नेता जीवीएल नरसिम्हाराव का कहना है कि कांग्रेस का ये प्रियंका कार्ड चुनाव से पहले आता है और फेल हो जाता है. ये सिर्फ एक परिवार की राजनीति है.

कांग्रेस बोली- अब दम लगाकर लड़ेंगे

चुनावदूसरी तरफ कांग्रेस के नेता अमेठी के नेता दीपक सिंह का कहना है कि इस मांग को काफी समय से उठाया जा रहा था, वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का शुक्रिया करना चाहते हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा कि कांग्रेस UP में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी. प्रियंका के पार्टी में आने का असर पूरे प्रदेश में पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भले ही प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई हो लेकिन इसका असर पूरे प्रदेश पर पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement