काशी विद्वत परिषद की मोदी से अपील, संस्कृत में लें शपथ

परिषद के मंत्री डॉ. रामनारायण द्विवेदी ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी काशी के साहित्यकार, समाजसेवी और प्रबुद्ध जनों की इच्छा का सम्मान जरूर करेंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

एनडीए के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है और वह 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी बीच श्रीकाशी विद्वतपरिषद ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि काशी के प्रतिनिधि होने के नाते वह देव भाषा (संस्कृत) में शपथ लें.

काशी विद्वत परिषद की मंगलवार को हुई बैठक में विद्वानों ने यह फैसला लिया है. परिषद के मंत्री डॉ. रामनारायण द्विवेदी ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी काशी के साहित्यकार, समाजसेवी और प्रबुद्ध जनों की इच्छा का सम्मान जरूर करेंगे. उन्होंने बताया कि परिषद ने शपथ पत्र के साथ वाराणसी के पी.एम.ओ प्रभारी शिवशरण पाठक को मेल किया है और आग्रह किया कि प्रधानमंत्री को इस पत्र के बारे में बताया जाए और काशी की जनभावनाओं का सम्मान किया जाए.

Advertisement

कई भाषाओं में संवाद करते रहे हैं मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करने के लिए मुख्य रूप से तो हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वह जिस भी राज्य में जाते हैं तो वह क्षेत्रीय भाषा में भी जनता को संबोधित करते सुने गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की मातृभाषा गुजराती है. इसके अलावा वह विदेशी मंचों पर अंग्रेजी में भी भाषण दे चुके हैं. संघ के स्वंयसेवक होने के कारण वह संस्कृत भी बोलते हैं.

पहले भी ली गई है संस्कृत में शपथ

इससे पहले भी संस्कृत भाषा में शपथ ली गई है. 2014 में मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत में शपथ ली थी. इसके अलावा जल एवं संसाधन मंत्री एवं झांसी से सांसद उमा भारती और चांदनी चौक से सांसद हर्षवर्धन ने भी संस्कृत में शपथ ली थी.

Advertisement

संसद में इन भाषाओं में ली जा सकती है शपथ

22 संवैधानिक भाषाओं में से किसी में भी शपथ ली जा सकती है. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाएं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement