प्रियंका के पास जादू की छड़ी नहीं, चुनाव पर नहीं डाल पाएंगी असर: प्रशांत किशोर

वहीं पिछले दिनों मुंबई में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात को लेकर किशोर ने कहा कि इस मुलाकात का यह कतई मतलब नहीं है कि वे शिवसेना के लिए लोकसभा चुनाव में रणनीति तैयार कर रहे हैं. ऐसा करना उनके लिए संभव नहीं है क्योंकि अब वह जदयू का हिस्सा हैं.

Advertisement
जेडीयू नेता प्रशांत किशोर (रॉयटर्स) जेडीयू नेता प्रशांत किशोर (रॉयटर्स)

aajtak.in / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 11 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा है कि कांग्रेस की नई महासचिव प्रियंका गांधी के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है कि वह लोकसभा चुनाव में पार्टी का भाग्य परिवर्तन कर दे.

प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रियंका गांधी लखनऊ में रोड शो कर रही हैं मगर यह समय ही बता पाएगा कि वह उत्तर प्रदेश में पार्टी के भाग्य का परिवर्तन कर पाती हैं या नहीं. प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रियंका गांधी के पास कोई जादू की छड़ी तो है नहीं. आज राजनीति में उनका पहला दिन है. प्रशांत किशोर ने कहा कि 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी जब वह कांग्रेस के लिए रणनीति बना रहे थे तो वह चाहते थे कि प्रदेश में कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी संभालें मगर किसी कारण से यह नहीं हो सका.

Advertisement

प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जिस वक्त प्रियंका गांधी ने राजनीति में कदम रखा है, उस वक्त हालात बिल्कुल बदले हुए हैं और सामने लोकसभा चुनाव है. प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रियंका गांधी को पार्टी ने उत्तर प्रदेश के नेता के तौर पर नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के महासचिव के तौर पर उतारा है. प्रियंका को लेकर आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए चुनाव से दो-तीन महीने पहले राजनीति में आकर उस पर असर डालना संभव नहीं है. हालांकि, प्रशांत किशोर ने माना कि प्रियंका गांधी राजनीति के लिए एक बड़ा नाम हैं और अगर वह काम करेंगी तो भविष्य में एनडीए पर इसका असर पड़ सकता है.

वहीं पिछले दिनों मुंबई में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात को लेकर किशोर ने कहा कि इस मुलाकात का यह कतई मतलब नहीं है कि वे शिवसेना के लिए लोकसभा चुनाव में रणनीति तैयार कर रहे हैं. ऐसा करना उनके लिए संभव नहीं है क्योंकि अब वह जदयू का हिस्सा हैं.

Advertisement

प्रशांत किशोर ने कहा कि शिवसेना और जदयू दोनों एनडीए का हिस्सा हैं तो लोकसभा चुनाव में एक दूसरे की मदद तो कर ही सकते हैं. मुंबई में पिछले कुछ वर्षों में बिहारियों के साथ हो रहे मारपीट को लेकर भी प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को उद्धव ठाकरे के सामने उठाया. इसके बाद उन्हें आश्वासन मिला कि शिव सेना की ओर से भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी.

प्रशांत किशोर ने इस बात से इनकार किया कि अगर लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन खराब होता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन सकते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि भविष्य में भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार देश के बड़े नेता हैं मगर इसका मतलब यह नहीं है कि हर बड़ा नेता प्रधानमंत्री बन सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement