आम आदमी पार्टी(AAP) के उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार दिलीप पांडेय के चुनाव प्रचार में दिग्गज फिल्म अभिनेता प्रकाश राज भी शामिल हो चुके हैं. आप प्रत्याशी का प्रचार करने तिमारपुर विधानसभा पहुंचे प्रकाश राज ने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. प्रकाश राज ने कहा कि पूरे चुनाव को हर राजनीतिक दल ने धंधा या इवेंट बनाकर रख दिया है.
बुधवार की रात सिग्नेचर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से मिलने पहुंचे प्रकाश राज ने तंज कसते हुए कहा कि मन की बात बोलने में दिक्कत नहीं. मैं भाइयों और बहनों नही बोलूंगा. वो आजकल गाली है. मितरों भी नही बोलूंगा. एक आदमी आम खाता है, सब उसी की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन हम भी आम खाते हैं वो(पीएम नरेंद्र मोदी) आम आदमी का भी खाता है.
प्रकाश राज ने खुद को गरीब परिवार का बेटा बताते हुए कहा कि "मैं भी एक गरीब मां का बेटा हूं, अब मशहूर कलाकार बन गया क्योंकि लोगों का प्यार है. आज मेरी ज़िंदगी अच्छी है, आज गरीब नही हूं. लेकिन समाज में आतंक ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए जिम्मेदारी से सड़क पर उतर गया हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए प्रकाश राज ने कहा कि "पिछले 5 साल में सिर्फ नफरत देख नहीं सकता. हर बात जुमला. पूरा चुनाव एक प्रधानमंत्री को जिताने के लिए लड़ा जा रहा है. इतनी नीच सोच नहीं हो सकती है. हमारा संविधान कहता है कि हम सांसद को चुनते हैं कि क्या वो हमारी समस्याओं को समझ सकता है. एक आदमी का चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहा जा रहा है. अगर उनमें इतनी हिम्मत है तो वो देश की सभी 543 सीटों पर चुनाव क्यों नही लड़ते?"
प्रकाश राज ने लोगों से दिलीप पांडेय के लिए जमकर वोट मांगें. उन्होंने कहा कि अगर कोई झूठ बोल रहा है, तो उसके खिलाफ न बोलना क्राइम है. इसलिए अच्छे उम्मीदवार को चुनो और वोट से जवाब दो. चुनाव कोई कबड्डी या क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि देश का भविष्य है. मैं भीख मांगता हूं कि आम आदमी पार्टी को समर्थन दें."
गौरतलब है कि दिल्ली की सात सीटों के लिए 12 मई को चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी नेताओं ने कई सेलिब्रिटी चेहरे प्रचार के लिए उतारे हैं. प्रकाश राज के अलावा, गुजरात के नेता जिग्नेश मेवानी, फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और गुल पनाग भी आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. बीते कई दिनों से प्रकाश राज प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ खासे हमलावर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के लिए बेगुसराय संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार किया था.
नाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
पंकज जैन