PSE: SC, मुस्लिम वोटरों की पसंद राहुल; सामान्य, OBC, ST वर्ग में मोदी आगे

पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज के  आंकड़ों के मुताबिक मोदी को सबसे अधिक 73% समर्थन सामान्य वर्ग से मिल रहा है. इस वर्ग में मोदी को मार्च में 72% और जनवरी में 57% वोटरों का ही समर्थन मिल रहा था. इस वर्ग में राहुल गांधी की लोकप्रियता का आंकड़ा सिर्फ़ 17% है.  ताजा सर्वे से सामने आया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)  में मोदी की लोकप्रियता का आंकड़ा 68%  है. वहीं, राहुल गांधी की मुस्लिम वोटरों में लोकप्रियता 64% है.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राहुल कंवल / खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

2019 के लोकसभा चुनाव में अगले प्रधानमंत्री पद के लिए वोटरों की पसंद अलग-अलग जाति समूहों में बंटी नज़र आ रही है. सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के वोटरों में पीएम पद के लिए पहली पसंद नरेंद्र मोदी हैं. वहीं मुस्लिमों और अनुसूचित जाति (ST) के वोटरों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अधिक है. इंडिया टुडे के पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) के लिए एक्सिस-माई-इंडिया की ओर से कराए गए सर्वे से ये निष्कर्ष सामने आया है.

Advertisement

सामान्य वर्ग, OBC से मोदी को बंपर समर्थन

अप्रैल PSE सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि नरेंद्र मोदी को सबसे अधिक 73% समर्थन सामान्य वर्ग से मिल रहा है. इस वर्ग में मोदी को मार्च में 72% और जनवरी में 57% वोटरों का ही समर्थन मिल रहा था. इस वर्ग में राहुल गांधी की लोकप्रियता का आंकड़ा सिर्फ़ 17% है. राहुल को इस वर्ग से मार्च में 15% और जनवरी में 26% समर्थन मिल रहा था.

ताजा सर्वे से सामने आया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)  में मोदी की लोकप्रियता का आंकड़ा 68%  है. वहीं इस वर्ग में राहुल गांधी की लोकप्रियता 22% है. ताजा सर्वे के मुताबिक अनुसूचित जनजाति (ST)  के वोटरों में मोदी की लोकप्रियता 45%  है. मोदी के लिए इस वर्ग में पिछले महीने 44%  और जनवरी में 49% समर्थन हासिल था.

Advertisement

ST वर्ग में राहुल गांधी की लोकप्रियता जनवरी से लगातार बढ़ी है. ताजा सर्वे में राहुल की ST वर्ग में लोकप्रियता का आंकडा 42% है. राहुल की लोकप्रियता इस वर्ग में जनवरी में 32% और मार्च में 40% थी.  

मुस्लिम, SC वोटरों की पहली पसंद राहुल

मुस्लिम वर्ग में राहुल गांधी लोकप्रियता में मोदी से कहीं आगे दिखे. इस वर्ग में 64% वोटर राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. इस वर्ग में मोदी की लोकप्रियता का आंकड़ा सिर्फ 19% रहा.  अनुसूचित जाति (SC) में 46% वोटर राहुल गांधी और 42% मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनना देखना चाहते हैं.

पुरुष और महिला मतदाताओं में आधे से अधिक वोटरों में पीएम के लिए मोदी पहली पसंद बने हुए हैं. पुरुष वोटरों में 54% मोदी और 34%  राहुल गांधी को अगला पीएम बनते देखना चाहते हैं. अगर महिला मतदाताओं की बात की जाए तो मोदी 52%  और राहुल 37% वोटरों की पसंद हैं.

गांव-शहर में मोदी की लोकप्रियता अधिक

गांवों और शहरों की बात की जाए तो यहां भी मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आगे हैं. ग्रामीण वोटरों की बात की जाए तो 52% वोटरों की पसंद मोदी और 36% वोटरों की पसंद राहुल हैं. शहरों में मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ गांवों की तुलना में और ऊंचा हैं. शहरी वोटरों 55% मोदी और 33% राहुल को अगला प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.

Advertisement

आयुवर्ग की बात की जाए तो ताजा PSE सर्वे के मुताबिक 18-25 आयुवर्ग में मोदी की लोकप्रियता 52% और राहुल की 37% है. वहीं 61 वर्ष और ऊपर के आयुवर्ग में 53% लोग मोदी को और 35%  राहुल को अगला पीएम बनते देखना चाहते हैं.

शिक्षा के स्तर की बात की जाए तो निरक्षर वोटरों में 47% की पंसद मोदी हैं और 43% राहुल के समर्थन में हैं. पोस्ट ग्रेजुएट वोटरों में 51%  मोदी और 32% राहुल को अगला प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. ताजा सर्वे के मुताबिक बेरोजगार वोटरों में 53% की पसंद मोदी और 36%  की राहुल गांधी हैं. 

मेथेडोलॉजी

PSE सर्वे देश भर में टेलीफोन पर लिए गए साक्षात्कारों पर आधारित है. इसमें 175,544 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement