अखिलेश-डिंपल के गढ़ में पीएम की महागठबंधन को चुनौती, कहा- आएगा तो मोदी ही...

अब तक ये संदेश सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है. इस पर अलग-अलग किस्म के मीम्स व जोक्स भी बनाए जा रहे हैं. यहां तक कि लोग आपसी बातचीत में भी आएगा तो मोदी ही वाक्य का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जनता के बीच इस मुहावरे को चुनावी नारा बनाया.

Advertisement
कन्नौज में पीएम नरेंद्र मोदी ने की रैली कन्नौज में पीएम नरेंद्र मोदी ने की रैली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो रहा है. उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट पर भी चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होना है, जिससे पहले आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करने पहुंचे. कन्नौज से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव गठबंधन प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं और उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के सुब्रत पाठक हैं. सुब्रत पाठक के पक्ष में ही पीएम मोदी रैली करने पहुंचे, जहां उन्होंने जनता से 'आएगा तो मोदी ही..' नारा लगवाया.

Advertisement

अब तक ये संदेश सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है. इस पर अलग-अलग किस्म के मीम्स व जोक्स भी बनाए जा रहे हैं. यहां तक कि लोग आपसी बातचीत में भी 'आएगा तो मोदी ही' वाक्य का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जनता के बीच इस मुहावरे को चुनावी नारा बनाया.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में बताया कि जब वो एयरपोर्ट पर उतरे और नेताओं से पूछा कि चुनाव कैसा चल रहा है तो स्थानीय नेताओं ने बताया कि यह चुनाव बीजेपी नेता, कार्यकर्ता या प्रत्याशी नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि जनता लड़ रही है. पीएम मोदी ने बताया कि यह चुनाव वो सब लोग लड़ रहे हैं जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है. यह कहते हुए पीएम मोदी ने गठबंधन की आलोचना की और आएगा तो मोदी ही नारा जनता से बुलवाया.

Advertisement

पीएम मोदी ने जब कहा कि महामिलावटी लोगों सारी कोशिश कर लो, लेकिन आएगा तो...मोदी ही(जनता). नरेंद्र मोदी ने तीन बार जनता से यह नारा लगवाया कि आएगा तो मोदी ही. यानी जो नारा अब तक सोशल मीडिया या आम लोगों के बीच सुनाई दे रहा था, उसे अब पीएम मोदी ने खुद अपनी रैली में अपने भाषण का हिस्सा बनाया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement