ममता दीदी के बारे में मेरा आकलन गलत, दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग बड़े हो गए: PM नरेंद्र मोदी

आजतक को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आडवाणी जी ने एक बढ़िया ब्लॉग लिखा था, वो ही हमारा मूल चरित्र है.

Advertisement
आजतक को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना आजतक को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

वाराणसी सीट से नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक को खास इंटरव्यू दिया. आजतक को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आडवाणी जी ने एक बढ़िया ब्लॉग लिखा था, वो ही हमारा मूल चरित्र है. हम किसी को अपना दुश्मन नहीं मानते हैं. व्यक्तिगत तौर हम किसी का विरोध नहीं करते हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बारे में उनका आकलन गलत निकला है, दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग बड़े हो गए.

Advertisement

अंजना ओम कश्यप से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप जब टीवी स्क्रीन पर होती हैं तो बीजेपी की बखिया उधेड़ती है, मोदी के विरोध में बोलती है, लेकिन उसके कारण हमारा आपके प्रति आदर कम नहीं होता है. हम आपका सम्मान कम नहीं करते हैं. आप अपना दायित्व निभाती हैं. निभाना भी चाहिए.

आजतक से पीएम मोदी ने कहा कि व्यक्तिगत संबंध अलग चीज होते हैं, व्यवहार अलग चीज होती है. राजनीति हमारी वैचारिक लड़ाई है. यह लड़ाई तगड़ी होगी, लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि ममताजी जिस लेफ्ट के खिलाफ, जिन मुद्दों के खिलाफ लड़कर आईं थी, हिंसा के खिलाफ और ममताजी 2009 में संसद में कहा था कि बांग्लादेशियों को हटाओ, फिर कागज फेंक दिया था. ममताजी ने मांग की थी कि बंगाल में चुनाव कराना है तो राष्ट्रपति शासन लगाओ. बंगाल को आर्मी के हवाले कीजिए और चुनाव कराइए.

Advertisement

एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में चुनाव में हर दिन एक-एक हत्या हो रही है. मुझे लगता है कि ये कौन सी वाली ममता दीदी हैं. चिंता वो है. ममता दीदी इतनी बदल जाएं, ये मैं कल्पना नहीं करता हूं. ममताजी के बारे में मेरी सोच गलती निकली, अब जो देख रहा हूं उससे मैं हैरान हूं. देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग बड़े हो गए.

पीएम मोदी का पूरा इंटरव्यू आज यानी शुक्रवार शाम 7 बजे आजतक पर देख सकते हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement