आंध्र प्रदेश के दौरे से पहले PM मोदी का विरोध, अमरावती में लगे पोस्टर

PM Modi Andhra Pradesh visit प्रधानमंत्री रविवार को आंध्र प्रदेश के अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक का भी दौरा करेंगे. इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
अमरावती में दिखे मोदी विरोधी पोस्टर (फोटो-ANI) अमरावती में दिखे मोदी विरोधी पोस्टर (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंध्र प्रदेश दौरे से एक दिन पहले अमरावती में उनके विरोध में कई पोस्टर दिखाई दिए. पोस्टर पर 'मोदी नेवर अगेन' और #नोमोरमोदी और #मोदीएमिस्टेक लिखा गया है. हालांकि पोस्टर किस पार्टी या संगठन ने लगाए हैं, यह अभी साफ नहीं हो पाया है.

प्रधानमंत्री रविवार को दक्षिण भारत के तीन राज्यों के दौरे पर हैं. आंध्र प्रदेश के अलावा वह तमिलनाडु और कर्नाटक में जाएंगे. इन राज्यों के अलग-अलग जिलों में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement

दौरे से पूर्व आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती में मोदी विरोधी पोस्टर दिखने के बाद राजनीति गरमा गई है. आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे प्रधानमंत्री के दौरे का गांधीवादी तरीके से विरोध करें.

अपने कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, 'कल (रविवार) काला दिवस है. प्रधानमंत्री उस नाइंसाफी को देखने आंध्र प्रदेश आ रहे हैं जो उन्होंने यहां की जनता के साथ की है. मोदी राज्यों और सांविधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं. राफेल सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय की दखलंदाजी देश के साथ अनादर है. इसलिए हमलोग पीली कमीज पहनकर और हाथ में गुब्बारे लेकर प्रधानमंत्री मोदी का गांधी तरीके से विरोध करेंगे.'

चंद्रबाबू नायडू और उनकी पार्टी कई महीने से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से इस मांग को ठुकराए जाने के बाद नायडू ने अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. उन्होंने एनडीए छोड़कर विपक्ष से हाथ मिला लिया है. अगले चुनाव में नायडू प्रस्तावित महागठबंधन का साथ देंगे.

Advertisement

नायडू टीडीपी अध्यक्ष भी हैं. टीडीपी ने पिछले साल बीजेपी के साथ संबंध तोड़ लिया था. इसके बाद प्रधानमंत्री की आंध्र प्रदेश की पहली यात्रा है. इसके साथ ही टीडीपी प्रमुख नायडू सोमवार को नई दिल्ली में दिन भर का विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के दिखाए गए तरीके से विरोध-प्रदर्शन होने चाहिए.

बर्बादी देखने आ रहे हैं मोदी

नायडू ने आरोप लगाया कि मोदी 2014 में राज्य के बंटवारे के बाद की बर्बादी देखने के लिए राज्य आ रहे हैं. इससे पहले नायडू ने मोदी के दौरे की तीखी आलोचना करते हुए कहा था, "क्या वह यहां यह देखने आ रहे हैं कि लोग अभी भी जीवित हैं या नहीं?" नायडू ने कहा कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए साजिश रची गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुंटूर के पास एटुकुरु बाइपास रोड से सटे मैदान में 'प्रजा चैतन्य सभा' को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री यहां इंडियन स्ट्रैटजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड (आईएसपीआरएल) में 1.33 एमएमटी क्षमता वाले विशाखापट्टनम स्ट्रैटजिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कृष्णा-गोदावरी बेसिन में ओेएनजीसी के वशिष्ठ और एस1 विकास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कृष्णपट्टनम में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को असम में भी पीएम मोदी के दौरे का विरोध हुआ था. यहां छह लोगों के एक समूह ने अपने कपड़े उतारकर दिसपुर में राज्य सचिवालय के सामने मार्च निकाला और नागरिकता विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की. यह घटना दिसपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर चांगसारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से ठीक पहले देखी गई. प्रधानमंत्री चांगसारी में एम्स की आधारशिला रखने सहित कई विकास परियोजनाओं के उद्धघाटन के लिए असम गए थे.

पुलिस के मुताबिक छह लोग गुवाहाटी-शिलॉन्ग सड़क पर नग्न होकर मार्च निकाल रहे थे. उन्हें सचिवालय के सामने पुलिसकर्मियों ने देख लिया और हिरासत में ले लिया. आंदोलनकारियों की पहचान कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के सदस्यों के रूप में हुई. यह संगठन नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 का विरोध कर रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement