प्रधानमंत्री मोदी ने किया नामांकन, जानें उनके पास कितना है कैश?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणासी लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इससे पहले उन्होंने काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन जुलूस निकाला, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उनके सहयोगी मौजूद थे.

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी ने किया नामांकन (फोटो- Twitter/@BJP4India) प्रधानमंत्री मोदी ने किया नामांकन (फोटो- Twitter/@BJP4India)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणासी लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इससे पहले उन्होंने काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन जुलूस निकाला, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उनके सहयोगी मौजूद थे. नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हलफनामा दायर किया जिसमें उनकी शिक्षा और संपत्ति का ब्योरा दर्ज है. हलफनामे के मुताबिक उनके पास 38,750 रुपये का कैश मौजूद है.

Advertisement

हलफनामे के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के पास 113793.75 रुपये की ज्वेलरी है जबकि 1,41,36,119 रुपये की चल संपत्ति है. हलफनामे के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से 12वीं पास किया है जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय से 1978 में स्नातक और गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से 1983 में एमए किया है.

बता दें कि शुक्रवार दोपहर 11.45 बजे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पीएम मोदी वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर पहुंचे ही उन्होंने सबसे पहले एनडीए के नेताओं का स्वागत किया. उनके साथ बातचीत के बाद पीएम मोदी नामांकन हाल में पहुंचे. यहां पर मौजूद प्रस्तावकों का पीएम मोदी ने अभिवादन किया. सबसे बुजुर्ग महिला प्रस्तावक वनिता पॉलिटेक्निक की पूर्व प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा शुक्ला के पीएम मोदी ने पैर छुए और आशीर्वाद लिया.

प्रस्तावकों में डोम राजा जगदीश चौधरी भी शामिल हैं. चौधरी का परिवार पीढ़ियों से मणिकर्णिका घाट पर शवों का दाह संस्कार कर रहा है. मणिकर्णिका घाट पर रहने वाले जगदीश ने कहा कि वे चाहते हैं कि मोदीजी फिर से प्रधानमंत्री बने. इनके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता और कृषि वैज्ञानिक राम शंकर पटेल प्रस्तावकों में शामिल रहे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement