कांग्रेस-AAP गठबंधन पर फिर मंथन, राहुल गांधी से मिले पीसी चाको

दिल्ली में राहुल गांधी से चल रही इस मुलाकात में पीसी चाको आप से गठबंधन से जुड़ी जानकारियां साझा कर रहे हैं. राहुल गांधी खुद इस मसले पर ट्वीट कर चुके हैं और आम आदमी पार्टी को दिल्ली में चार सीटें ऑफर कर चुके हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच हरियाणा को लेकर बात फंस रही है.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पीसी चाको की मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पीसी चाको की मुलाकात

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की गेंद को स्थिरता नहीं मिल पा रही है. दोनों पार्टियों के नेता हर दिन नए बयान दे रहे हैं, लेकिन गठजोड़ की कोशिश किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है. आज एक आप प्रत्याशी द्वारा नामांकन करने के ऐलान के बीच कांग्रेस नेतृत्व में गठबंधन को लेकर चल रही है. आम आदमी पार्टी से गठबंधन की हिमायत करने वाले कांग्रेस नेता व दिल्ली प्रभारी पीसी चाको कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि दिल्ली में राहुल गांधी से चल रही इस मुलाकात में पीसी चाको आप से गठबंधन से जुड़ी जानकारियां साझा कर रहे हैं. राहुल गांधी खुद इस मसले पर ट्वीट कर चुके हैं और आम आदमी पार्टी को दिल्ली में चार सीटें ऑफर कर चुके हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच हरियाणा को लेकर बात फंस रही है.

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी कांग्रेस नेतृत्व के साथ बातचीत अभी भी कर रही है और उसने कांग्रेस के सामने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ की 18 सीटों में से कांग्रेस को दस, आप को पांच और जननायक जनता पार्टी (जजपा) को तीन सीट पर चुनाव लड़ने की पेशकश की है. हालांकि, बुधवार को कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने साफ कहा था कि अभी हरियाणा को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. आजाद के इस बयान पर आप ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

Advertisement

आप नेता संजय सिंह ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बयानों का जिक्र करते हुए कहा था कि कांग्रेस का रवैया बताता है कि वह मोदी को रोकने के मूड में नहीं है. उन्होंने गठबंधन में देरी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement