पी चिदंबरम ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

चिंदबरम ने ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल किया कि लोकसभा चुनाव में वो बार-बार बालाकोट एयर स्ट्राइक का मुद्दा उठाते हैं. लेकिन वो भाजपा के नेताओं के नफरत भरे भाषणों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर कब बोलेंगे. पी चिदंबरम ने एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल किए और लोगों के सवालों का हवाला दे कर पीएम पर तंज किए.

Advertisement
पी चिदंबरम फाइल फोटो पी चिदंबरम फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. चिंदबरम ने ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल किया कि लोकसभा चुनाव में वो बार-बार बालाकोट एयर स्ट्राइक का मुद्दा उठाते हैं. लेकिन वो भाजपा के नेताओं के नफरत भरे भाषणों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर कब बोलेंगे. पी चिदंबरम ने एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल किए और लोगों के सवालों का हवाला दे कर पीएम पर तंज किए.

Advertisement

इसी के साथ चिदंबरम ने फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान के एक बयान का समर्थन करते हुए भी एक ट्वीट किया कि 'विविध होना अच्छी चीज है, लेकिन विभाजित होना अच्छी चीज नहीं है' कहने के लिए वह शाहरुख खान को सलाम करते हैं और आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री भी कहेंगे कि 'शानदार प्रयास शाहरुख खान'.

उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री को, नफरत भरे भाषणों पर खासकर उनकी पार्टी के नेताओं के नफरत भरे भाषणों के बारे में भी सुनना चाहते हैं.

पूर्व वित्त मंत्री ने एक और ट्वीट कर कहा कि लोग प्रधानमंत्री को नोटबन्दी, जटिल जीएसटी और छोटे एवं मझोले कारोबारियों की पीड़ा के बारे में सुनना चाहते हैं.

         People want to hear the PM speak on demonetisation, messed up GST and plight of MSMEs.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement