सिद्धू ने चंडीगढ़ से मांगा था पत्नी के लिए टिकट, पवन बंसल मार गए बाजी

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि वे चंडीगढ़ लोकसभा सीट से टिकट न मिलने की वजह से पार्टी से नाराज नहीं हैं. न ही उनके पति पार्टी के इस फैसले से नाराज है. हालांकि उन्होंने चंडीगढ़ सीट से दावेदारी जरूर पेश की थी. नवजोत कौर ने यह भी कहा कि वे लोकसभा चुनावों में पार्टी के लिए पंजाब में कैंपेनिंग करेंगी.

Advertisement
(फाइल फोटो- नवजोत कौर के साथ नवजोत सिंह सिद्धू- PTI) (फाइल फोटो- नवजोत कौर के साथ नवजोत सिंह सिद्धू- PTI)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू  की पत्नी नवजोत कौर चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाह रही थीं लेकिन उनकी अर्जी कांग्रेस आलाकमान ने नामंजूर कर दी. ऐसी खबरें आ रही थीं कि सिद्धू दंपति टिकट न मिलने की वजह से कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे.

आज तक से हुई खास बातचीत में नवजोत कौर ने कहा, 'चंडीगढ़ से टिकट ना मिलने कि मुझे कोई भी निराशा नहीं है. चंडीगढ़ से मैंने दावेदारी जरूर पेश की थी लेकिन मैं पार्टी के फैसले के साथ हूं.'

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार को 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. उसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है.

अमृतसर से टिकट न मांगने के पीछे उन्होंने कहा, 'अमृतसर से मैंने टिकट की दावेदारी पेश ही नहीं की क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश में कांग्रेस के कैंपेन के लिए काफी बिजी रहने वाले हैं. उनकी गैरमौजूदगी में अमृतसर जैसे बड़े लोकसभा क्षेत्र में पूरा प्रचार करना और संभालना मेरे बस की बात नहीं थी. इसी वजह से मैं चंडीगढ़ से दावेदारी पेश कर रही थी.'

पार्टी से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं और नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी से किसी भी तरह से नाराज नहीं हैं. पार्टी आलाकमान ने जो भी फैसला लिया है, हम उसके साथ खड़े हैं.'

Advertisement

नवजोत कौर ने कहा कि वे प्रचार अभियान में कांग्रेस का साथ देंगी. उन्होंने कहा, 'नवजोत सिंह सिद्धू पूरे देश में कांग्रेस के लिए और मैं पंजाब में कांग्रेस के लिए दिल से प्रचार करूंगी. हम पार्टी के साथ खड़े थे और खड़े रहेंगे.  टिकट देना या ना देना ये पार्टी का फैसला है जो हमें मान्य है.'

 चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement