मोदी का वार- जिसने गरीबों को लूटा है चौकीदार उसे सजा दिलवा कर रहेगा

Narendra Modi in Odisha प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और केरल के दौरे पर रहेंगे. यहां उन्हें कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पिछले एक महीने में प्रधानमंत्री का तीसरा ओडिशा दौरा है. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नजर ओडिशा पर हैं.

Advertisement
Prime Minister Narendra Modi (File Photo) Prime Minister Narendra Modi (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई राज्यों के दौरे शुरू हो गए हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री ओडिशा और केरल के दौरे पर रहेंगे, यहां कई उन्हें कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना है. सबसे पहले पीएम मोदी ओडिशा के बलांगीर पहुंचे, यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. बीते एक महीने में प्रधानमंत्री का ये तीसरा ओडिशा दौरा है.

Advertisement

कई योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने बलांगीर में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान दूरदर्शन के कैमरामैन अचुत्यानंद साहू को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने नक्सली हमले में अपनी जान गंवा दी थी. उन्होंने कहा कि मैं एक महीने में तीसरी बार ओडिशा आया हूं, यहां एक महीने में 20 हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया है.

यहां रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा के लोगों को पता है कि देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करना पड़ेगा, लेकिन दिल्ली में बैठे लोगों को इसकी समझ नहीं है. उन्होंने कहा कि ओडिशा सांस्कृतिक ओजस का अहम हिस्सा है. ओडिशा में जितने भी ऐतिहासिक मंदिर हैं, उनका नवीनीकरण करने का सिलसिला हमारी सरकार ने उठाया है.

उन्होंने कहा कि भारत के मंदिरों से लूटी या फिर चुराई गई मूर्तियों को दूसरे देशों से वापस लाया गया है. पहले की सरकारों के सामने भी इस प्रकार के सवाल आते थे, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. विपक्षी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भी विरोध करते हैं, ये हमारी विरासत है. इन लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का विरोध किया, शिवाजी और बाबा साहेब की मूर्ति पर भी इन्होंने सवाल उठाए. जब हमने अंडमान में कुछ द्वीपों का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ऊपर रखा तो इन्होंने विरोध किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जितना काम पिछले 5 साल में ओडिशा के लिए किया है, उतना अगर विरोधी करते तो उन्हें 25 साल तक लग जाते. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में 6 करोड़ से अधिक फर्जी पेंशन पाने वाले, फर्जी राशन लेने वाले लोगों को खोजा और ये सब बंद किया, इससे देश के खजाने का काफी पैसा बच रहा है.

PM मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार 24-25-30 रुपये में एक किलो गेंहू खरीदती है और उसे सिर्फ 2 रुपये में राशन की दुकान में गरीब को देती है. चावल भी केंद्र सरकार 30-32 रुपये में खरीदती है और उसे सिर्फ 3 रुपये में गरीब को देती है. लेकिन इस गेंहू/चावल को गरीब तक नहीं पहुंचने दिया जाता है. पिछले चार वर्ष में बिना जनता पर बोझ डाले सरकार ने राशन की कीमत को स्थिर रखा है. जिनके पास से पैसे जाते थे, अब उनके पास ये जाना बंद हो गया है इसलिए ये लोग मोदी को गाली देते हैं.

रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मोदी के खिलाफ साजिश की जा रही हैं, मोदी को रास्ते से हटाने के लिए आज ये लोग इकट्ठे होने लगे हैं. मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि ये चौकीदार गरीबों की कमाई के सारे खेल बंद कराएगा. जिस-जिसने गरीब को लूटा है उसके ये चौकीदार सजा दिला कर ही मानेगा.

Advertisement

ओडिशा को दी करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले ओडिशा के बलांगीर में कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने झारसुगुडा में मल्टी-मॉडल लोजिल्टिक पार्क, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इसके अलावा बलांगीर से Bichhupali के लिए नई ट्रेन रवाना की. यहां जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में ओडिशा में कई परियोजनाओं की शुरुआत की है, जिसने आम लोगों को फायदा पहुंचाया है.

ओडिशा पर BJP की नजर

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की नजर ओडिशा समेत अन्य पूर्वी राज्यों में है. लोकसभा के अलावा राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में बीजेपी यहां पूरी जोर आजमाइश कर रही है. गौरतलब है कि यहां कुल 21 लोकसभा सीटें हैं और 147 विधानसभा सीटें हैं. बीजेपी का लक्ष्य 120 से अधिक विधानसभा सीटें जीतने पर है.

दौरे से पहले ही हुआ विवाद

प्रधानमंत्री का ओडिशा दौरा होने से पहले ही यहां विवाद होता नजर आया. यहां बेलांगिर में प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर के लिए बनने वाले हेलिपैड को तैयार करने के लिए पेड़ों के काटने पर विवाद हुआ था. बलांगीर के संभागीय वन अधिकारी (DFO) के अनुसार, यहां करीब 1000 पेड़ बिना किसी अनुमति के काट दिए गए. इसको लेकर जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

Advertisement

ओडिशा के बाद केरल दौरे पर निकलेंगे प्रधानमंत्री

ओडिशा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री केरल के कोल्लम में जाएंगे. यहां उन्हें NH 66 पर बने 13 KM. लंबे बाईपास का उद्घाटन करना है. इसके बाद प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर का भी दौरा करेंगे. कोल्लम में बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर 13 KM. लंबे बाईपास से अलप्पुजा और तिरुवनंतपुरम के बीच की दूरी कम होगी.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का ये कोल्लम का यह तीसरा आधिकारिक दौरा है. यहां सबसे पहले वह दिसंबर 2015 में आए थे, तब उन्होंने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री आर. शंकर की प्रतिमा का अनावरण किया था. इसके बाद वह यहां एक अग्निकांड के बाद अप्रैल 2016 में यहां आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement