महागठबंधन पर नकवी का तंज, उत्पादन से पहले ही एक्सपायर हुआ महामिलावटी माल

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आखिर ये लोग मोदी जी को हटाना क्यों चाहते हैं. इसका जवाब उन्होंने खुद दिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी रहेंगे तो बेइमान नहीं रहेंगे, मोदी जी रहेंगे तो भ्रष्टाचारी नहीं रहेंगे, मोदी जी रहेंगे तो आतंकवादियों और अलगाववादियों के संरक्षक नहीं रहेंगे.

Advertisement
फोटो- आजतक फोटो- आजतक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा पर आजतक के मंच पर आयोजित कार्यक्रम 'आजतक सुरक्षासभा' में सियासत पर भी छीटाकंशी हुई. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने महागठबंधन पर जोरदार तंज कसा और कहा कि महामिलावटी माल का एक्सपाइयरी डेट उत्पादन तिथि से पहले ही दिखाई दे रहा है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी राजनीतिक रैलियों में महागठबंधन को महामिलावटी बता रहे हैं.

आजतक सुरक्षासभा के सेशन 'स्ट्राइक पर सियासत' पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के बीच बहस हुई. पीएम मोदी के कामकाज का हिसाब देते हुए नकवी ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछली सरकार की 10 साल की नाकामियों के निशान मिटाते हुए कामयाबी की ओर कदम बढ़ाया है, और हर क्षेत्र में जरूरतमंद को खुशहाली मिले इस ओर काम किया है. इसमें सरकार ने कोई भेद-भाव नहीं किया है. इसका असर भी दिख रहा है. नकवी ने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी के संकल्प पत्र में सरकार अपने सभी काम का हिसाब देगी, इसमें रोजगार के आंकड़े भी शामिल हैं.

Advertisement
इसके बाद नकवी ने विपक्ष की स्थिति पेश करते हुए कहा कि मोदी जी के सामने कौन लोग हैं, उनका एजेंडा क्या है. उन्होंने कहा, "मोदी के सामने कौन हैं, मोदी हटाओ, मोदी हटाने के लिए एकजुट हो जाओ, ये जो महामिलावटी माल है उसकी उत्पादन तिथि से पहले उसका एक्सपायरी डेट दिखाई दे रही है...उसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग हैं, मायावती जी कहती हैं मैं प्रधानमंत्री पद के लिए तैयार हूं, राहुल जी कहते हैं मैं तो हूं ही तैयार...प्रियंका जी कहती हैं मैं भी तैयार हूं...अखिलेश कहते हैं, चंद्रबाबू नायडू कहते हैं...6 दर्जन की लाइन है...पूरा बैंड बाजा बारात खड़ा है कि हमें प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा दो...क्यों पहुंचा दो क्योंकि मोदी जी को हटाना है"

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आखिर ये लोग मोदी जी को हटाना क्यों चाहते हैं. इसका जवाब उन्होंने खुद दिया. उन्होंने कहा, "मोदी जी रहेंगे तो बेइमान नहीं रहेंगे, मोदी जी रहेंगे तो भ्रष्टाचारी नहीं रहेंगे, मोदी जी रहेंगे तो आतंकवादियों और अलगाववादियों के संरक्षक नहीं रहेंगे."

Advertisement

इसके जवाब में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मोदी सरकार की जुमलेबाजी तो अच्छी है लेकिन आंकड़े देखें तो हकीकत पता चलेगी. सिंघवी ने कहा कि ठोस आंकड़े और जुमलेबाजी में बहुत फर्क है. कांग्रेसी नेता ने कहा कि आज मोदी जी के विरोध में 25 पार्टियां खड़ी क्यों हो जाती है जिसे ये महामिलावट कहते हैं ये अपना गठबंधन बनाते हैं तो ये तर्क कहां जाता है. सिंघवी ने कहा कि 40 पार्टियों वाला एनडीए आज 24 पार्टी का हो गया है क्या तब ये महामिलावट नहीं थी. उन्होंने कहा कि आज सरकार में जो अंहकार है वैसा कभी देखने को नहीं मिला, नेहरू जी से लेकर मोदी जी के कार्यकाल तक. उन्होंने कहा कि इस देश में प्रतिशोध की राजनीति को मोदी जी लेकर आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement