पूर्वांचल की लड़ाई से ठीक पहले कांग्रेस पर मायावती-अखिलेश का 'डबल अटैक'

एक तरफ अखिलेश यादव ने पीएम मोदी का उदाहरण देते हुए पूर्वांचल की लड़ाई में खुद को मजबूत मानकर चल रही कांग्रेस को घेरा तो दूसरी तरफ बसपा अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान के अलवर रेपकांड के बहाने वहां की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया.

Advertisement
अखिलेश यादव के साथ मायावती अखिलेश यादव के साथ मायावती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

छठे चरण के मतदान से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने कांग्रेस पर डबल अटैक किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां साजिश रचने में बीजेपी और कांग्रेस को एक जैसा बताया है, तो वहीं मायावती ने अलवर रेपकांड पर कांग्रेस की गहलोत सरकार को घेरा है.

अखिलेश यादव बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियां एक जैसी हैं, दोनों ही अफवाह फैलाती हैं और दोनों साजिश रचती हैं.

Advertisement

अखिलेश ने कहा, 'प्रतापगढ़ की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी बसपा के साथ नहीं है बल्कि दूसरे दलों की मदद कर रही है. अब कांग्रेस भी कल (12 मई) जहां चुनाव हो रहा है, वहां इसी तरह की अफवाह फैला रही है. दोनों को ही जनता ने अलग कर दिया है, इसलिए जान-बूझकर ये दल कंफ्यूजन फैलाना चाहते हैं'.

मायावती ने अलवर के बहाने कांग्रेस को घेरा

एक तरफ अखिलेश यादव ने पीएम मोदी का उदाहरण देते हुए पूर्वांचल की लड़ाई में खुद को मजबूत मानकर चल रही कांग्रेस को घेरा तो दूसरी  तरफ बसपा अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान के अलवर रेपकांड के बहाने वहां की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया.

मायावती ने कहा, 'अलवर की एक दलित महिला के साथ वहां के दबंग लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया. इससे भी गंभीर बात ये है कि इस घृणित घटना को दबाने के लिए कांग्रेस सरकार ने परिवार को डरा-धमकार मामले को तब तक उजागर नहीं होने दिया, तब तक वहां मतदान नहीं हो गया. इसके बाद भी बीएसपी कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई तो इस मामले में कार्रवाई की गई'.

Advertisement

इस तरह पूर्वांचल की लड़ाई से ठीक पहले गठबंधन में लड़ रही सपा-बसपा ने न सिर्फ पीएम मोदी की आलोचना की है, बल्कि कांग्रेस को भी निशाने पर लिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी दो चरण में यूपी के पूर्वांचल की सीटों पर मतदान होना है. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पूर्वांचल का प्रभारी बनाया है और वो लगातार यहां मेहनत कर रही हैं. कांग्रेस को पूर्वांचल से बेहतर नतीजों की उम्मीद भी है. ऐसे में सपा-बसपा ने इस लड़ाई में बीजेपी और कांग्रेस को एक ही तराजू में रखकर हमला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement