सीलिंग के सताए व्यापारी केजरीवाल से मिले, सीएम बोले-NGT के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

मायापुरी में सीलिंग के सताए व्यापारी मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. सीएम ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार NGT के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दलों को व्यापारियों की चिंता सताने लगी है. वोट बैंक कहीं हाथ से फिसल न जाए इसलिए आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं. मंगलवार को मायापुरी में सीलिंग के सताए व्यापारी सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. इस मीटिंग में तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह, आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार और व्यापारी बृजेश गोयल के साथ वेस्ट दिल्ली से 'आप' उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ मौजूद रहे.

Advertisement

जरनैल सिंह ने मीटिंग के बाद बताया कि व्यापारियों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्वासन दिया है कि दिल्ली सरकार NGT के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी. वहीं, बृजेश गोयल ने आरोप लगाया कि DDA द्वारा जमीन न देने की वजह से व्यापारियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

सुप्रीम कोर्ट के सामने सही तथ्य रखे जाएंगे

हाइकोर्ट में NGT के खिलाफ मामला रखने वाले वकील और 'आप' उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ ने दावा किया कि NGT को सही तरह से जानकारी नहीं दी गई,  इसलिए अब सुप्रीम कोर्ट का रास्ता अपनाया जा रहा है. जाखड़ के मुताबिक, मायापुरी में प्रदूषण नहीं होता है, इसलिए अब सुप्रीम कोर्ट के सामने सही तथ्य रखे जाएंगे.

13 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि  "अपने ही व्यापारियों को इस तरह पीटना बेहद शर्मनाक है व्यापारियों ने हमेशा धन और वोट से भाजपा का साथ दिया. बदले में भाजपा ने उनकी दुकानें सील कीं और उनको लाठियों से पीटा. चुनाव में भी व्यापारियों पर इतना बर्बर लाठी चार्ज? भाजपा साफ कह रही है- नहीं चाहिए भाजपा को व्यापारियों का साथ"

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में सीलिंग एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. आम आदमी पार्टी पिछले कई महीनों से केंद्र सरकार के सामने संसद में अध्यादेश लाने की मांग करती आई है, तो वहीं बीजेपी भी आम आदमी पार्टी सरकार को सीलिंग के लिए सवालों के कटघरे में खड़ा कर चुकी है. हालांकि राजनीतिक बयानबाजी के बीच व्यापारियों को अबतक सीलिंग से राहत नहीं मिल पाई है.

क्या है मामला

एनजीटी ने करीब साढ़े आठ सौ फैक्ट्री और दुकानों को सील करने का आदेश दिया था. दिल्ली पुलिस और आईटीबीपी के जवान एनजीटी के आदेश पर यहां सीलिंग करने पहुंचे थे. सीलिंग करने पहुंची टीम ने अभी 6 दुकानों में ताले लगाए ही थे कि लोग आक्रोशित हो उठे और उसके बाद हंगामा शुरू हो गया. पथराव में कई पुलिसकर्मी और आईटीबीपी के कई जवान घायल हैं. सवाल ये है कि जब कोर्ट ने सीलिंग करने का आदेश दिया है तो लोग मान क्यों नहीं रहे और पत्थरबाजी करने वाले लोगों से हमदर्दी दिखाकर सियासी जमात क्या कोर्ट के आदेश का अपमान नहीं कर रही.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement