Mandya Lok Sabha Chunav Result 2019: CM के बेटे निखिल कुमारस्वामी हारे, निर्दलीय ने मारी बाजी

कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री के बेटे निखिल कुमारस्वामी को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी सुमलता ने हराया. सुमनलता ने 125876 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें 702167 वोट मिले, जबकि निखिल कुमारस्वामी को 576545 वोट मिले.

Advertisement
Lok Sabha Chunav Mandya Result 2019 Lok Sabha Chunav Mandya Result 2019

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट कांग्रेस से समझौते के तहत जेडीएस के खाते में चली गई थी. यहां से निखिल कुमारस्वामी कांग्रेस और जेडीएस के संयुक्त उम्मीदवार थे. निखिल कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे हैं. इस सीट सबकी निगाहें थीं. निखिल कुमारस्वामी को निर्दलीय उम्मीदवार सुमनलता ने 125876 वोटों के अंतर  से  पटखनी दी. बता दें कि इस सीट पर दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, मांड्या लोकसभा संसदीय सीट पर 79.98 फीसदी मतदान हुआ था .

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कौन-कौन  थे  प्रमुख  उम्मीदवार

निखिल कुमारस्वामी कांग्रेस और जेडीएस के संयुक्त उम्मीदवार थे. निखिल कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे हैं. इसके अलावा बसपा, जदयू, समाजवादी पार्टी, इंडियन न्यू कांग्रेस पार्टी, ऐहरा नेशनल पार्टी के उम्मीदवार मैदान में थे.

1NIKHIL KUMARASWAMYJanata Dal (Secular)576545123957778441.89
2NANJUNDASWAMYBahujan Samaj Party1248164125450.91
3GURULINGAIAHIndian New Congress Party63071563220.46
4D.C. JAYASHANKARAAihra National Party4989349920.36
5DIVAKAR.C.P.GOWDAUttama Prajaakeeya Party3398634040.25
6SANTHOSH MANDYA GOWDAEngineers Party1438414420.1
7ARVIND PREMANANDIndependent1725017250.13
8KOWDLE CHANNAPPAIndependent1043310460.08
9T.K. DASARIndependent4272042720.31
10H.NARAYANAIndependent1295012950.09
11PUTTEGOWDA.N.C.Independent83408340.06
12PREMAKUMARA .V.VIndependent1592015920.12
13MANJUNATH BIndependent1730217320.13
14G. MANJUNATHAIndependent1722117230.12
15LINGEGOWDA S HIndependent3260032600.24
16C. LINGEGOWDAIndependent6408064080.46
17M.L. SHASHIKUMARIndependent183230183231.33
18SATHEESH KUMAR .T.NIndependent2762027620.2
19SUMALATHAIndependent8898489020.65
20SUMALATHA AMBAREESHIndependent702167149370366051.02
21M. SUMALATHAIndependent8542085420.62
22SUMALATHAIndependent3117231190.23
23NOTANone of the Above3518835260.26

Total

137636628441379210

2014  का  चुनाव

मांड्या लोकसभा संसदीय सीट पर 2014 में 71.47 फीसदी मतदान हुआ था. 2014 में यहां से जेडीएस के सी. एस. पुट्टाराजू ने चुनाव जीता था लेकिन उन्होंने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 2018 में यह सीट छोड़ थी. हालांकि मई 2018 में मांड्या सीट पर हुए उपचुनाव में फिर से जेडीएस के ही एल. आर. शिवराम गौड़ा यहां से चुनाव जीतने में सफल रहे थे. जेडीएस ने इस बार मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को मांड्या से टिकट दिया है.

Advertisement

सामाजिक  ताना-बाना

मांड्या की कुल आबादी करीब 20.58 लाख है जिसमें करीब 16.69 मतदाता शामिल हैं. इस लोकसभा सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.39 लाख और महिला वोटरों की संख्या 8.30 लाख है. इसके अलावा यहां की 83 फीसदी आबादी ग्रामीण और 17 फीसदी आबादी शहरी है. मांड्या लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें भी आती हैं.

सीट  का  इतिहास

मांड्या सीट पर अबतक 18 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं जिनमें 12 बार कांग्रेस को यहां से जीत मिली है. जेडीएस ने 3 बार यहां चुनाव जीता और 2 बार जनता दल, एक बार जनता पार्टी को मांड्या में सफलता मिली है. साल 1977 से पहले यह सीट मैसूर स्टेट का हिस्सा थी, इसके बाद कर्नाटक में शामिल हुई. इस सीट पर दो बार उपचुनाव भी हो चुके हैं. आजादी के बाद 1984 में पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल ने इस सीट से चुनाव जीता था और तब जनता पार्टी के के. वी. शंकरगौड़ा सांसद चुने गए थे.

बीते एक दशक से जेडीएस लगातार इस सीट से कांग्रेस को टक्कर दे रही है. 2014 में यहां से जेडीएस के सी. एस. पुट्टाराजू ने चुनाव जीता था लेकिन उन्होंने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 2018 में यह सीट छोड़ थी. हालांकि मई 2018 में मांड्या सीट पर हुए उपचुनाव में फिर से जेडीएस के ही एल. आर. शिवराम गौड़ा यहां से चुनाव जीतने में सफल रहे थे. जेडीएस ने इस बार मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को मांड्या से टिकट दिया है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement