आडवाणी का टिकट कटने पर बोलीं ममता- हर कोई बूढ़ा होगा, केजरीवाल ने बताया संस्कृति के खिलाफ

आडवाणी और जोशी का टिकट कटने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रवैया हिन्दू संस्कृति के खिलाफ है, जो कि लोगों को अपने बुजुर्गों का सम्मान करने की सीख देती है.

Advertisement
BJP denied ticket for LK Advani BJP denied ticket for LK Advani

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:50 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को टिकट न देने के फैसले पर बीजेपी की आलोचना की है. टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा आडवाणी के लिए उन्हें दुख होता है, जिन्हें बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया. आडवाणी की जगह पर बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गांधीनगर से उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा, 'आडवाणीजी उनके संरक्षक हैं, लेकिन वे अपने अतीत को ही भूल गए, और अब वे बड़े हो गए. लेकिन ओल्ड इज ऑलवेज गोल्ड. हर कोई एक दिन बूढ़ा होगा.' उन्होंने कहा, 'मुझे आडवाणीजी के लिए दुख है. वह और वाजपेयीजी बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे. लेकिन उन्हें किस तरह दरकिनार कर दिया गया. यह अपमानजनक है कि आप वरिष्ठता को महत्व नहीं दे सकते.' ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपको युवाओं, महिलाओं को टिकट देना है, लेकिन कुछ वरिष्ठ नेताओं को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते.'

ममता बनर्जी ने कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजश्विनी को बीजेपी का टिकट नहीं दिए जाने पर भी दुख जताया. बीजेपी ने बेंगलुरु दक्षिण से युवा मोर्चा के नेता तेजस्वी सूर्या को उम्मीदवार बनाया है. इस अहम सीट से दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार 6 बार सांसद रह चुके हैं.

Advertisement

'आडवाणी का किया अपमान'

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी आडवाणी और मुरली मनोहर जोश को टिकट ने देने पर प्रधानमंत्री की आलोचना की है. उन्होंने  मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में नहीं उतारकर उन सबका अपमान किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रवैया हिन्दू संस्कृति के खिलाफ है, जो कि लोगों को अपने बुजुर्गों का सम्मान करने की सीख देती है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मोदीजी ने जिस तरह अपने बुज़ुर्गों- आडवाणीजी और मुरली मनोहरजी का अपमान किया है, ये हिंदू संस्कृति के बिलकुल खिलाफ है. हिंदू धर्म में हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना सिखाया गया है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement