चौकीदार को ‘चायवाले’ की तरह भुनाएगी BJP, 500 लोकेशन पर जनता से जुड़ेंगे मोदी

मैं भी चौकीदार कैंपेन को अब भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर पलटवार करने का तरीका बना लिया है. चाय पर चर्चा कैंपेन की तरह ही नरेंद्र मोदी अब देश की जनता से सीधे संवाद करेंगे.

Advertisement
2014 में चला था 'चाय पर चर्चा' कैंपेन 2014 में चला था 'चाय पर चर्चा' कैंपेन

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉन्च किए गए ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन को अब पार्टी घर-घर लेकर जाएगी. 31 मार्च को एक बड़े कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता से मुखातिब होंगे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 500 जगह पर संवाद करेंगे.

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं भी चौकीदार कैंपेन आज एक जन आंदोलन बन गया है.  उन्होंने कहा कि याद करिए 2014 में देश की क्या हालत थी, 2G, कोलगेट के बारे में सभी को पता है यही कारण है कि ऐसे में प्रधानमंत्री ने कहा में देश का चौकीदार बनूंगा.

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान बताया कि #MainBhiChowkidar जब लॉन्च हुआ तो पूरी दुनिया में ट्रेंड किया, अभी तक 20 लाख लोग इस मुहिम से जुड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक इस पर करोड़ों की संख्या में इंप्रेशन आया है, एक करोड़ लोग अभी तक इस मुहिम के तहत शपथ ले चुके हैं.

रविशंकर बोले कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 500 लोकेशन पर इंटरेक्शन करेंगे. जिन्होंने इन मूवमेंट में हिस्सा लिया है इसमें खिलाड़ी, युवा, नेता, पूर्व सैनिक, किसान, डॉक्टर आदि रहेंगे और प्रधानमंत्री दिल्ली में रहेंगे और पूरे देश के लोगों से जुड़ेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि 2014 में भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इसी तरह ‘चाय पर चर्चा’ कैंपेन की शुरुआत की गई थी. तब कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी को ‘चायवाला’ कहा था, जिसके जवाब में बीजेपी ने ‘चाय पर चर्चा’ कैंपेन की शुरुआत की थी.

अब भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी द्वारा दिए गए ‘चौकीदार चोर है’ के नारे पर पलटवार कर रही है और इस तरह का कैंपेन शुरू कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement