लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉन्च किए गए ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन को अब पार्टी घर-घर लेकर जाएगी. 31 मार्च को एक बड़े कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता से मुखातिब होंगे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 500 जगह पर संवाद करेंगे.
रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं भी चौकीदार कैंपेन आज एक जन आंदोलन बन गया है. उन्होंने कहा कि याद करिए 2014 में देश की क्या हालत थी, 2G, कोलगेट के बारे में सभी को पता है यही कारण है कि ऐसे में प्रधानमंत्री ने कहा में देश का चौकीदार बनूंगा.
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान बताया कि #MainBhiChowkidar जब लॉन्च हुआ तो पूरी दुनिया में ट्रेंड किया, अभी तक 20 लाख लोग इस मुहिम से जुड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक इस पर करोड़ों की संख्या में इंप्रेशन आया है, एक करोड़ लोग अभी तक इस मुहिम के तहत शपथ ले चुके हैं.
रविशंकर बोले कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 500 लोकेशन पर इंटरेक्शन करेंगे. जिन्होंने इन मूवमेंट में हिस्सा लिया है इसमें खिलाड़ी, युवा, नेता, पूर्व सैनिक, किसान, डॉक्टर आदि रहेंगे और प्रधानमंत्री दिल्ली में रहेंगे और पूरे देश के लोगों से जुड़ेंगे.
आपको बता दें कि 2014 में भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इसी तरह ‘चाय पर चर्चा’ कैंपेन की शुरुआत की गई थी. तब कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी को ‘चायवाला’ कहा था, जिसके जवाब में बीजेपी ने ‘चाय पर चर्चा’ कैंपेन की शुरुआत की थी.
अब भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी द्वारा दिए गए ‘चौकीदार चोर है’ के नारे पर पलटवार कर रही है और इस तरह का कैंपेन शुरू कर रही है.
हिमांशु मिश्रा