रामपुर में बोले अखिलेश यादव, बीजेपी की नोटबंदी का जवाब वोटबंदी से दे जनता

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को  कहा कि बीजेपी की नोटबंदी का जवाब वोटबंदी से देना चाहिए. जिस प्रकार पहले चरण में वोटों की बारिश हुई है, उसी प्रकार रामपुर में महागठबंधन के वोटों से ऐतिहासिक विजय होनी चाहिए.

Advertisement
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 14 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को  कहा कि बीजेपी की नोटबंदी का जवाब वोटबंदी से देना चाहिए. जिस प्रकार पहले चरण में वोटों की बारिश हुई है, उसी प्रकार रामपुर में महागठबंधन के वोटों से ऐतिहासिक विजय होनी चाहिए. अखिलेश यादव ने यह बात मोहम्मद आजम खां के समर्थन में रामपुर लोकसभा क्षेत्र के शाहाबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि काम में समाजवादी सरकार का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. बुनियादी सुविधाओं सड़क, पुल सहित दवाई और इलाज का इंतजाम पिछली समाजवादी सरकार में बेहतर हुआ था. अपराध नियंत्रण के लिए डायल 100 नंबर दुनिया का सबसे बेहतरीन इंतजाम था.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव विशेष अवसर का है. अभी तक चुनाव एक ही चुनाव चिह्न और एक ही दल का होता था, लेकिन इस बार महागठबंधन का चुनाव है,यह महापरिवर्तन लाने वाला गठबंधन हैं. डॉ. लोहिया और डॉ. अंबेडकर एक साथ काम करना चाहते थे. उसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए यह गठबंधन हुआ है. यही देश में परिवर्तन लाएगा. यह गठबंधन गरीबों, किसानों, आजादी के बाद अब तक हक और सम्मान से वंचित लोगों का है. लेकिन अभी यह लड़ाई अधूरी है. सामाजिक न्याय से ही महापरिवर्तन आएगा.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में नौकरियों की चोरी हो गई, रोजगार नहीं है, किसानों के दुगना आय का वादा पूरा नहीं हुआ और न ही लाभकारी मूल्य मिला. अच्छे दिन भी नहीं आए. बल्कि हमारे बीच नफरत की दीवार खड़ी हो गयी जिसे खत्म करने का काम गठबंधन करेगा.

उन्होंने कहा कि यह चौकीदार की चौकी छीनने का चुनाव है. बीजेपी सरकार ने ठोको नीति लागू किया जिसमें अनेक बेगुनाह मारे गए. बीजेपी सबसे झूठी पार्टी है. किसान आवारा जानवरों से परेशान हैं. खेतों में तार लगाकर सुरक्षा की जा रही है. बीजेपी का वादा 100 दिन में काला धन, अच्छे दिन, नौकरी सब झूठा निकला.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 1 प्रतिशत ताकतवर और सम्पन्न लोगों के हैं, जबकि यह 99 प्रतिशत लोगों का चुनाव है. हम नया प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. बीजेपी सरकार में हर दिन एक जवान शहीद हो रहा है. यह चुनाव देश की सुरक्षा और किसानों के भविष्य का है. बीजेपी सरकार संविधान के लिए खतरा है.

सपा नेता ने कहा कि संविधान से मिले अधिकार बचाने का यह चुनाव है. रामपुर में उर्दू दरवाजा गिरा दिया गया. उर्दू भाषा यहीं जन्मी है. यह दिलों की भाषा है. रामपुर के सारे विकास कार्य बंद हो गए हैं. बीजेपी सरकार को काम रोकने की बीमारी है. काम चालू कराने के लिए महागठबंधन को ऐतिहासिक वोटों से जिताने की जिम्मेदारी रामपुर के लोगों की है.

Advertisement

इससे पूर्व रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने चेतावनी दी कि यदि इस बार बीजेपी को सत्ता से बेदखल नहीं किया गया तो न संविधान बचेगा और नहीं लोकतंत्र रहेगा. यह आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों से एकता की अपील करते हुए  कहा कि तख्त और ताज तो बदल गया, लेकिन बेईमानों का राज नहीं बदला. आजम खां ने मतदाताओं से कहा कि देश का मुकद्दर उनका इंतजार कर रहा है कि उठो और झूठ बोलने वालों, धोखा देने वालों और नाइंसाफी करने वालों से बदला लो. 70 साल के बाद हमें यह बड़ा मौका मिला है.

बाबा साहब और लोहिया का साकार करेंगे सपना

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविववार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.  भीमरव अंबेडकर की 128वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.  इस दौरान उन्होंने कहा कि कभी बाबा साहेब और डॉ.  लोहिया ने साथ मिलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने का सपना देखा था. आज सामाजिक न्याय के उनके सपने को साकार करने के लिए महागठबंधन अग्रसर है. बाबा साहेब के बनाए संविधान में जो अधिकार दिए गए हैं उन्हें आज के दिन बचाने का संकल्प लेना होगा.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब को सबसे ज्यादा सम्मान बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी देती है. बाबा साहब ने ऐसा संविधान दिया जिसमें किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है. संविधान ने हमें एकता और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया है. लोग इसी रास्ते पर चलेंगे तो देश मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि आज देश के संविधान पर खतरा है. आजादी के इतने सालों बाद भी गरीबों, किसानों को जो सम्मान मिलना चाहिए था, नहीं मिला. इसीलिए महागठबंधन बना है. यह महागठबंधन देश के दबे कुचले दलितों, पिछड़ों, किसानों को सम्मान दिलाएगा.

Advertisement

अखिलेश यादव ने  कहा कि महागठबंधन सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन के लिए है. हम चाहते हैं कि जाति गणना हो जिससे संख्या के अनुपात में सभी को हक और सम्मान मिले. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी की ठोको नीति से प्रदेश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है. प्रदेश में अपराध और अत्याचार बढ़ गए हैं. भाजपा सरकार में बच्चियों, महिलाओं को अपमानित होना पड़ा है. सपा नेता ने कहा कि चुनाव के प्रथम चरण में महागठबंधन के पक्ष में वोटों की जो बारिश हुई है, उसकी आवाज दूर तक गई है. उम्मीद है हर चरण में यह दोहराई जाएगी. सरकारों में बदलाव होता रहता है. अब महागठबंधन के नये रास्ते से नई सरकार बनेगी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement