बंगाल में आज मोदी Vs ममता, दीदी बोलीं- हर हमले का दूंगी जवाब

प्रधानमंत्री मोदी की आज कोलकाता के बिग्रेड परेड ग्राउंड में मेगा रैली है. इस रैली के जवाब में इसी स्तर की रैली ममता बनर्जी दिनहटा में करने वाली हैं. ममता बनर्जी ने कहा  है कि बीजेपी को यहीं से मुंहतोड़ जवाब देंगी.

Advertisement
(फाइल फोटो- ममता बनर्जी) (फाइल फोटो- ममता बनर्जी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज चुनावी बिगुल फूकेंगी. कूच बिहार जिले के दिनहटा में आज ममता बनर्जी की चुनावी रैली है. दिनहटा उत्तरी पश्चिम बंगाल में पड़ता है. आज पीएम मोदी भी बंगाल के दौरे पर हैं. सिलिगुड़ी रैली में उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किया. कोलकाता में भी पीएम मोदी की रैली है.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता के बिग्रेड परेड ग्राउंड में होने वाली मेगा रैली का मुंहतोड़ जवाब देंगी. माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं को टक्कर देने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता के बिग्रेड परेड ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी इस रैली को हिट कराने के लिए बीजेपी ने जी तोड़ मेहनत की है. बीजेपी ममता की उस रैली को टक्कर देने की सोच रही है जिसमें 22 विपक्षी दलों के दिग्गज नेता शामिल हुए थे.

सिलीगुड़ी की चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि जो यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं, मैं उन्हें चेतावनी देना चाहता हूं कि वो यह सब छोड़ दें. वरना बीजेपी की सरकार आते ही उन्हें ठीक कर दिया जाएगा.

Advertisement

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बालाकोट में बदला लेकर जब हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था. दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था. लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी दीदी को हो रहा था. इन्होंने कहा कि मोदी ने ये क्यों किया? मोदी सबूत दे.'

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (2), कांग्रेस (4), और तृणमूल कांग्रेस (34) सीटों पर विजयी रही थी. इस बार पश्चिम बंगाल में  7 चरणों में  11,18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 तथा 19 मई को चुनाव कराए जा रहे हैं. बीजेपी मिशन 23 पर काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement