2019 लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग आज हो रही है. इस चरण में 12 राज्यों की 97 सीटों की जगह अब 95 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें से कुछ सीटों पर फिल्मी सितारे भी चुनावी अखाड़े में हैं. हेमा मालिनी और राज बब्बर ऐसे फिल्मी सितारे हैं जो सियासी जमीन पर पहले भी परखे जा चुके हैं. हालांकि, तमिल फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज इस चुनावी अखाड़े में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से हेमा मालिनी
लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 8 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. इनमें से यहां की मथुरा सीट पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. हेमा मालिनी यहां से सांसद हैं और दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. फिल्मी परदे से 2004 में सियासत में एंट्री करने वाली हेमा मालिनी दूसरी बार संसद में दाखिले में मथुरा से किस्मत आजमा रही हैं. 2014 में हेमा मथुरा से जीती थीं, लेकिन अबकी बार शोले की बसंती की जीत की राह थोड़ी कठिन है.
बता दें कि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने हेमा को उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से उतारा था. हेमा ने आरएलडी के जयंत चौधरी को 3,30,743 वोटों से हराया और पहली बार लोकसभा की सदस्य बनीं. इस बार फिर वह मैदान में हैं. उनके सामने महागठबंधन के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह और कांग्रेस की ओर से महेश पाठक मैदान में हैं. अबकी बार भी बसंती की जीत पक्की करने के लिए उनके साथ वीरु यानी उनके पति धर्मेद्र आ गए हैं. हेमा के साथ धर्मेंद्र ने भी जमकर चुनाव प्रचार किया.
फतेहपुर सीकरी सीट से अभिनेता-नेता राज बब्बर
राज बब्बर एक ऐसे नाम हैं, जिनका राजनीतिक तजुर्बा तीन दशक तक पहुंच गया है. 1996 में राज बब्बर ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ लखनऊ सीट से लड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, उन्हें 37 फीसदी वोट मिले, जबकि अटल बिहारी वाजपेयी को 52 फीसदी वोट मिले. अब राज बब्बर कांग्रेस पार्टी का बड़ा चेहरा हैं और लोकसभा चुनाव 2019 में वो फतेहपुर सीकरी सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.
राज बब्बर पहली बार 1994 में संसद पहुंचे थे, जब वह यूपी से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. राज बब्बर शुरुआती दिनों से समाजवादी पार्टी में रहे. इसके बाद उन्होंने 1999 में आगरा सीट से सपा के टिकट पर ही लोकसभा चुनाव लड़े, जिसमें जीत दर्ज की. राज बब्बर ने इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को शिकस्त दी. 2004 के आम चुनाव में भी राज बब्बर ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर आगरा सीट से एक बार फिर जीत दर्ज की. हालांकि, इसी बीच 2006 में उन्हें समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया, जिसके बाद 2008 में राज बब्बर ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली.
2009 के आम चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज और फिरोजाबाद सीट से लोकसभा चुनाव जीता. इसके बाद उन्होंने फिरोजाबाद सीट खाली कर दी, जिस पर हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने इस उपचुनाव में राज बब्बर को मैदान में उतारा और उन्होंने मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव को 85000 मतों से हरा दिया. 2014 में राज बब्बर ने गाजियाबाद से कांग्रेस के टिकट पर आम चुनाव लड़ा, जिसमें बीजेपी के वीके सिंह ने उन्हें हरा दिया. फिलहाल, वो 2016 से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद हैं.
बेंगलुरु सेंट्रल से अभिनेता प्रकाश राज भी चुनाव मैदान में
पहली बार 2019 लोकसभा चुनाव में जाने माने अभिनेता प्रकाश राज भी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे हैं. बता दें कि प्रकाश राज बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद पीसी मोहन को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की तरफ से रिजवान अर्शद प्रत्याशी बनाए गए हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीट से अभिनेता प्रकाश राज निर्दलीय उम्मीदवार हैं. उन्होंने 5 जनवरी को ही इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
अभिनेता प्रकाश राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के मुखर आलोचक माने जाते हैं. पत्रकार गौरी लंकेश की कथित हिंदूवादी संगठन के लोगों द्वारा हत्या के बाद प्रकाश ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिए थे. प्रकाश राज ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है, वह क्षेत्र में जाकर जनता से सीधा संवाद करने और अपने लिए समर्थन मांगने में जुटे हुए हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
aajtak.in