तेजस्वी बोले, सपा-बसपा गठबंधन के बाद PM मोदी का बनारस से चुनाव जीतना मुश्किल

Rashtriya Janata Dal leader Tejaswi yadav hits Prime Minister Narendra Modi राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मायावती और अखिलेश यादव के साथ आने के बाद से यह सवाल उठने लगे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से चुनाव लड़ेंगे भी या नहीं? उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है. कांग्रेस आरजेडी की पुरानी सहयोगी दल रही है. कांग्रेस पार्टी जब-जब मुसीबत में रही है, तब-तब लालू प्रसाद यादव सोनिया गांधी के साथ खड़े रहे हैं.

Advertisement
Tejashwi Yadav (Courtecy- Twitter) Tejashwi Yadav (Courtecy- Twitter)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 15 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 2 दिवसीय दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी यादव ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक साथ आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस से चुनाव जीतना लगभग नामुमकिन हो गया.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि मायावती और अखिलेश यादव के एक साथ आने से लालू प्रसाद यादव के महागठबंधन की परिकल्पना साकार हुई है. मायावती और अखिलेश यादव का साथ आना ऐतिहासिक कदम है. लोकतंत्र को बचाने के लिए दोनों का साथ आना बहुत जरूरी था. भविष्य में लोग मायावती और अखिलेश यादव के साथ आने के फैसले को सही मानेंगे.

कुछ दिनों के बाद लोगों को एहसास हो जाएगा कि मायावती और अखिलेश यादव का साथ आना राजनीतिक फायदे या फिर नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए नहीं था. बीजेपी और आरएसएस के लोग सबसे बड़े जातिवादी लोग हैं. बिहार में आरजेडी कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम तो लगातार कहेंगे कि सभी पार्टियां एकजुट होकर लड़ें. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस से बड़ी पार्टी है.

Advertisement

मायावती और अखिलेश यादव के साथ आने के बाद अब यह सवाल उठने लगे हैं कि नरेंद्र मोदी बनारस से चुनाव लड़ेंगे भी या नहीं? उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है. कांग्रेस आरजेडी की पुरानी सहयोगी दल रही है. कांग्रेस पार्टी जब-जब मुसीबत में रही है, तब-तब लालू प्रसाद यादव सोनिया गांधी के साथ खड़े रहे हैं.

एक सवाल के जवाब में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस को बिहार में महागठबंधन से बाहर करने का कचरा हमारे दिमाग में नहीं घूमता है. महागठबंधन में सीटों के तालमेल की घोषणा पत्रकारों के बीच होगी. देश के लिए आरजेडी समेत सभी दलों को कुर्बानी देनी पड़ेगी. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन के ऐलान के बाद तेजस्वी यादव लखनऊ पहुंचे थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.

आपको बता दें कि 12 जनवरी को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन का ऐलान हुआ था. दोनों दलों ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. इसके अलावा दोनों दलों के बीच अमेठी और रायबरेली समेत 4 सीटों को छोड़ने पर सहमति बनी है. हालांकि, इस गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखा गया है. वहीं, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अब उनकी पार्टी सूबे की सभी 80 सीटों पर जोरशोर से चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि कांग्रेस अपने आदर्शों पर चुनाव में उतरेगी और सभी को चौंकाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement