बीच मतदान, EVM पर घमासान, अखिलेश बोले- हर जगह गड़बड़ी की शिकायतें

ईवीएम को लेकर फिर बवाल मच गया है. तीसरे चरण के मतदान के दौरान रामपुर में 300 से अधिक ईवीएम में खराबी की शिकायत आई है.  इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ईवीएम की खराबी पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

ईवीएम को लेकर फिर बवाल मच गया है. तीसरे चरण के मतदान के दौरान रामपुर में 300 से अधिक ईवीएम में खराबी की शिकायत आई है. यह शिकायत रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने की है. इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ईवीएम की खराबी पर सवाल उठाए हैं.

ट्विटर पर अखिलेश यादव ने कहा, 'पूरे भारत में ईवीएम में खराबी या बीजेपी के लिए मतदान. डीएम का कहना है कि ईवीएम के संचालन के लिए मतदान अधिकारी अप्रशिक्षित हैं. 350 से अधिक ईवीएम को बदला जा चुका है. यह आपराधिक लापरवाही है. क्या हमें डीएम पर विश्वास करना चाहिए, या कुछ और अधिक भयावह है?'

Advertisement

इससे पहले अब्दुल्ला आजम ने कहा कि 300 से अधिक ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं. मतदाताओं के घर में घुसकर पुलिस उन्हें डरा रही है. यह सब मतदाताओं को डराने के लिए किया जा रहा है, जहां हम आसानी से जीत सकते हैं. हालांकि, रामपुर के डीएम ने अब्दुल्ला के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. रामपुर के निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शुरुवात में दिक्कत आई थी लेकिन अभी मतदान सामान्य तौर पर चल रहा है.

लोग टेक्नोलॉजी पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं

ईवीएम पर अखिलेश यादव कई बार सवाल उठा चुके हैं. बीते दिनों अखिलेश ने कहा था कि लोग टेक्नोलॉजी पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. इस बारे में आयोग और सरकार को भरोसा दिलाना चाहिये. सपा, बसपा समेत कई दल उच्चतम न्यायालय तक अपना पक्ष रख चुके हैं. सच्चाई यह है कि दुनिया में पहले जहां भी ईवीएम से मतदान होता था, वहां अब मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement

15 मिनट में ईवीएम को बदल दे आयोग

दूसरे चरण में ईवीएम खराबी की शिकायतों पर अखिलेश यादव ने कहा था कि यह आयोग की जिम्मेदारी है कि अगर ईवीएम खराब होने की कोई सूचना मिलती है तो वह ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट में मशीन बदले ताकि समय से मतदान पूरा हो सके.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement